2024-05-05

उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही,कई घरों को नुकसान, 3 लोग मलबे में दबे

रैबार डेस्क: मौसम की मार से पहाड़ से मैदान हलकान हैं। उत्तरकाशी जिले में (uttarkashi cloud burst) रविवार देर रात बादल फटने से तबाही बरसी। यहां  मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी में भारी तबाही हुई, कई घरों को नुकसान पहुंचा। घरों के टूटने से 3 लोग मलबे में दब गए। एसडीआरएफ मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य मे लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार कंकराणी गांव में भारी मलबे से तीन मकान ढह गए। उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग पर साड़ा के पास मोटर पुल के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। जबकि मांडो और निराकोट गांव में भी कई घरों में मलबा घुसा है। मांड़ों और कंकराणी गांव में कई ग्रामीणों ने अपने घर छोड़कर जान बचाई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मांडो गांव के लगभग नौ घर मलबे की चपेट में आए हैं जिनमें कई लोगों और वाहनों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा निराकोट और पनवाड़ी में भी मलबा आने से खासा नुकसान पहुंचा है।

खांकराणी के स्थानीय निवासियों के अनुसार देर रात पानी के तेज प्रवाह के साथ मलबा उनके घरों तक पहुंच गया। किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला क्योंकि मौसम खराब होने की वजह से ज्यादातर लोग घरों में ही थे। इसमें एक महिला, उसकी जेठानी और तीन साल की बच्ची मलबे में दब गए। SDRF और पुलिस के साथ देर ग्रामीणों ने देर रात ऑपरेशन केबाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed