2024-05-03

MBBS इंटर्न डॉक्टरों का भत्ता बढ़ा, 38 गांवों के विस्थापन हेतु ₹1.60 करोड़ स्वीकृत

Mbbs stipend hike, pithoragarh disaster relief

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के लिहाज से संवेदनशील पिथौरागढ़ को सौगात दी है। सीएम ने जिले के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के (CM approve disaster relief fund for pithoragarh, Trainee doctor’s stipend hiked) पुनर्वास हेतु 1.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा भत्ता बढ़ाये जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत इंटर्न डॉक्टरों का भत्ता बढ़ाकर भी उन्हें सावन की सौगात दी है।

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के तहसील ,धारचूला, मुनस्यारी, तेजम एवं बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु 1.60 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इसके तहत धारचूला के अत्यन्त संवेदनशील ग्राम धारपांगू के 09 परिवारों को कुल 37.80 लाख, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट्यूड़ा के एक-एक परिवार को कुल रूपये 8.50 लाख, ग्राम जम्कू तोक बॉस के 04 परिवारों को कल रूपये 17 लाख, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों को कुल रूपये 46.75 लाख, सेरासुईधार के 03 परिवारों को कुल रूपये 12.75 लाख, तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के 07 परिवारों को कुल रूपये 29.45 लाख, तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास हेतु कुल रूपये 8.50 लाख की धनराशि सम्मलित है।

वहीं सीएम पुष्कर धामी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के MBBS इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को भी बढ़ा दिया है। अब इनका भत्ता 7500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 17,000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed