2024-04-26

चंपावत में एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे पंख, CM ने शारदा नदी में की राफ्टिंग, Para Motor एक्टिविटीज का शुभारंभ

रैबार डेस्क: चंपावत में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर-जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से बूम तक शारदा नदी में 11 कि.मी. राफ्टिंग की। इसके बाद सीएम धामी ने पूर्णागिरि मेले में हॉट एयर बैलून एवं पैरा मोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का शुभारंभ किया। cm dhami 11 km rafting in sharda river, inaugurates adventure activities in champawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महाकाली नदी एवं टनकपुर क्षेत्र भारत के साथ ही पूरे विश्व के नक्शे में आए इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा साहसिक खेल को बढ़ावा देकर हम इस क्षेत्र को एक नई पहचान दिलवाना चाहते हैं। आगामी सितंबर माह में महाकाली नदी में नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न राज्य के प्रतिभागी भाग लेंगे। इस हेतु 50 लाख की धनराशी जारी की गई है। उन्होंने कहा राज्य सरकार के नए उत्तराखंड के संकल्प में साहसिक पर्यटन प्राथमिकता है। इसे बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर कई कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में टनकपुर क्षेत्र को भी राफ्टिंग से जोड़ने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सीएम ने डीएम चंपावत को निर्देशित किया कि एडवेंचर गतिविधियों को जिले के अन्य जगहों पर भी शुरू किया जाए। उन्होंने कहा जिले के अन्य स्थान जहां भी हॉट एयर बैलून एवं पैरामोटर स्पोर्ट्स को शुरू किया जा सकता है उन स्थानों को भी चिह्नित कर विकसित किया जाए।और इससे स्थानीय युवाओं को भी जोड़ा जाए ताकि अधिक से अधिक युवा साहसिक गतिविधियों से जुड़ सकें और इस क्षेत्र में अपना स्वरोजगार अपना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed