2024-05-01

स्वतंत्रता दिवस पर CM धामी ने की कई घोषणाएं, छात्रों को टैबलेट,जनसंख्या नियंत्रण पर बनेगा कानून, हिम प्रहरी रोकेंगे पलायन

Cm dhami independence day

रैबार डेस्क: स्वतंत्रता दिवस (cm dhami hoast flag on independence day) के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में मुख्य समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएम धामी ने भू कानून, देवस्थानम बोर्ड, खेल, व युवाओं से सबंधित ने कई घोषणाएं की। सीएम ने समारोह में पुलिसकर्मियों,खिलाड़ियों,कोरोना योद्धाओं, व प्रबुद्ध नागरिकों को सम्मानित किया।

सुबह सीएम पुष्कर धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया व कर्मचारियों को शुचिता की शपथ दिलाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने विभिन्न वर्गों के लिए कई घोषणाएं की।

-प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाया जाएगा इसके लिए उपसमिति की राय भी ली जाएगी।
-रायपुर स्टेडियम को बनाया जायेगा खेल में विशेष स्थान
-10वीं 12 वीं के छात्रों को मुफ्त टेबलेट दिया जाएगा।
-भू कानून को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी का गठन होगा
-देवस्थानम बोर्ड को लेकर पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
-दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार दिया जाएगा

नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार देने की संस्तुति की जाएगी

पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना शुरू की जाएगी।

पौड़ी और अल्मोड़ा में रेल लाइन की संभावना के लिए प्रधानमंत्री से सीएम की मुलाकात होगी।
-25 हजार लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed