2024-04-19

CM धामी ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को किया सम्मानित, हाउस टैक्स में छूट मिलेगी

Cm felicitate veteran soldiers

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विभिन्न पदक प्राप्तकर्ता 47 सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया (CM felicitate veteran soldiers)। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले सैना एवं अर्द्धसैन्य बलों के जवानों के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार राज्याधीन सेवाओं में नौकरी दी जा रही है। अभी तक 17 सैनिक आश्रितों को राज्याधीन सेवाओं में नौकरी दी गई है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड एकमात्र ऐसा राज्य है जहां वीरता पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों को एकमुश्त वार्षिक राशि का जीवन पर्यन्त भुगतान किया जाता है। विशिष्ट सेवा पदक पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों की एकमुश्त राशि बढ़ाई गई है। सीएम ने घोषणा की कि देहरादून कैंट क्षेत्र में रहने वाले सैन्य परिवारों को भी हाउस टैक्स में प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह छूट का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अपने वीर सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी सैनिको को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर सैनिकों के कारण आज सभी सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मुझे सेना के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता है, तो मुझे अपना बचपन याद आता है। एक सैनिक पुत्र होने के नाते मेरे लिए यह भावुकता का क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed