2024-05-03

सीएम धामी ने दृष्टिबाधित बच्चों संग मनाया जन्मदिन, टपकेश्वर में की पूजा अर्चना

CM Dhami Birthday

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 46 साल के हो गए हैं। इस अवसर र सीएम धामी ने सुबह टपकेश्वर मंदिर के दर्शन किये। उसके बाद सीएम ने दृष्टिबाधित बच्चों (CM dhami celebrates birthday with visually impaired kids) के साथ अपना जन्मदिन मनाया। सीएम ने दृष्टिबाधित संस्थान को 10 कंप्यूटर देने की भी घोषणा की।

जन्मदिन के अवसर पर सीएम धामी गुरुवार प्रातः टपकेश्वर मंदिर गए। वहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। इनके बाद सीएम धामी ने राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि संस्थान में बच्चों को स्कूल बस की व्यवस्था की जाएगी तथा 10 कम्प्यूटर दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया एवं दृष्टिबाधित बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं आज बच्चों के बीच आकर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा की संकल्प शक्ति एवं इच्छा शक्ति दो ऐसी शक्तियां हैं, इनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने भी इतिहास बनाया है, वे साधारण परिस्थितियों में अपनी इच्छा और संकल्प शक्ति से बुलंदियों तक पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed