2024-05-03

बर्थडे पर सीएम का युवाओं को रिटर्न गिफ्ट, प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं लिया जाएगा शुल्क

No application fee in competitive exam

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को तोहफा दिया है। सीएम ने घोषणा की कि 31 मार्च 2022 (no application fee will be taken from youth till march 2022) तक राज्य की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए युवाओं से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह नियम समूह ‘ग’ और समूह ‘ख’ की परीक्षाओं पर लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री ने तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में जाकर बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी 31 मार्च, 2022 तक युवाओं से प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा ।

मुख्यमंत्री ने बाल वनिता आश्रम के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा की मुझे पूरी उम्मीद है कि ये बच्चे जिस भी कार्य क्षेत्र में जाएंगे अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed