2024-04-28

देश में पहली बार, कॉर्बेट में सफारी जिप्सी दौड़ाती दिखेगी देवभूमि की मातृशक्ति

corbett woemn safari driver

रैबार डेस्क: देश के सबसे पहले नेशनल पार्क कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द ही आपको महिला जिप्सी चालक नजर आएंगी। कॉर्बेट में रोमांचक जंगल (Women Gypsy safari driver Corbett national park) सफारी की कमान अब मातृशक्ति के हाथ में होगी। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने अभिनव प्रयोग करते हुए 50 महिलाओं को कॉर्बेट सफारी में जिप्सी चालक बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत 24 महिलाओं के पहले बैच में उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई है। देश के किसी भी नेशनल पार्क में यह पहली बार होगा जब सफारी की कमान महिला जिप्सी चालकों के हाथ होगी।

31 अगस्त को 24 महिलाओं के बैच को देहरादून के झाझरा स्थित  इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड ड्राइविंग रिसर्च में लाया गया है। सरकार ने 50 महिला चालकों को तैयार करने का प्लान बनाया है जिसके लिए 90 से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किए थे। फिलहाल पहले बैच में 24 महिलाओं का चयन हुआ है, जिनकी 21 दिन की ट्रेनिंग यहा शुरू हो गई है।

यानी करीब एक महीने बाद आपको कॉर्बेट पार्क में महिला जिप्सी चालक देश-विदेश से आए पर्यटकों को सफारी की सैर कराती नजर आएंगी। दरअसल, राज्य सरकार ने महिलाओं को ‘नेचर गाइड’ बनाने का देश में पहला प्रयोग किया है।जिसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

इस नए रोमांचक सफर के लिए ये सभी महिलाएं बेहद उत्साहित हैं।ये महिलाएं मानती हैं कि अब वे न सिर्फ अपने पैरों पर खडे हो सकेंगी, बल्कि एक कॉर्बेट सफारी का रोमांचक अनुभव भी कर सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed