2024-05-03

भारी बारिश और जलभराव से हरिद्वार बेहाल, मोर्चे पर उतरकर सीएम धामी ने जाना हाल

रैबार डेस्क: कई दिनों से हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में बाढ़ जैसे हालात हैं। रुड़की के खानपुर और लक्सर में तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी विकराल हो उठा। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खानपुर और लक्सर समेत बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सीएम धामी राफ्ट और ट्रैक्टर में बैठकर प्रभावित गावों तक पहुंचे और लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम ने प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर उनकी भोजन और स्वास्थ्य रक्षा की माकूल व्यवस्था के साथ रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जलभराव से हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर प्रभावितों को सहायता देने की बात कहते हुए बंद पड़े मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के आदेश भी दिए।

सीएम धामी ने कहा कि यहां जलभराव काफी ज्यादा हो गया है। लोगों के घरों में पानी चला गया है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसका ध्यान रखा जा रहा है। पानी निकलने के बाद यहां बिजली सेवा बहाल की जाएगी। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

इससे पहले उन्होंने देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम में प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हेलीकाप्टर से भी खाद्य सामग्री भेजी जाएगी। सभी विभाग आपसी सामंजस्य बना कर प्रभावित क्षेत्रों में आमजन हेतु आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed