2024-05-03

चम्पावत में CM धामी ने 93%वोट हासिल कर बनाया रिकॉर्ड,PM मोदी ने दी बधाई

cm dhami registered historic victory in champawat

रैबार डेस्क: चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। धामी की धमक के (cm dhami registered historic victory in champawat by election) आगे कांग्रेस पानी मांगती नजर आई और प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को जमानत जब्त हो गई। धामी ने करीब 93 फीसदी वोट हासिल करके नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। धामी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है।

आज सुबह जैसे ही ईवीएम खुलनी शुरू हुई, राउंड दर राउंड धामी की बढ़त दोगुनी से चौगुनी होती गई। मतगणना पूरी होने पर धामी के खाते में 58258 वोट आये वहीं कांग्रेस के खाते में महज 3233 वोट आये। इस तरह धामी ने 93 फीसदी वोट हासिल किए और 55025 वोटों से जीत दर्ज की। प्रचंड जीत के बाद सीएम धामी ने कहा कि चम्पावत की जनता ने उन पर जो प्रचंड विश्वास दिलाया है, उसके लिए वे चम्पावत के ऋणी रहेंगे। धामी ने कहा कि वे चम्पावत कब विकास के लिए कोई कसर। नहीं छोड़ेंगे और समग्र विकास से चम्पावत का कर्ज अदा करेंगे।

धामी की प्रचंड जीत के शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन जीत इतनी प्रबल होगी इसका अंदाजा बीजेपी को भी नहीं रहा होगा। रुझान शुरू होते ही बीजेपी में जश्न का माहौल छा गया। चम्पावत बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ होली खेलते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed