2024-04-20

लापरवाह अफसरों को सीएम धामी की दो टूक, काम नहीं किया तो कारर्वाई होगी

cm dhami strict warning to careless bureaucrats

रैबार डेस्क:  मुख्यमंत्री पुश्कर धामी इन दिनों सुस्त ब्यूरोक्रेसी की नकेल कसने में जुटे हैं। कभी दफ्तरों का औचक निरीक्षण, कभी बड़े प्रोजेक्ट की औचक समीक्षा से ब्यूरोक्रेसी में हलचल है। सरकारी दफ्तरों में भी कार्यशैली सुधरती दिख रही है। (cm dhami strict warning to careless bureaucrats, action will taken if not found guilty)  सीएम धामी ने दो टूक कहा है कि काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अफसर या कर्मचारी लापरवाही करते पाया गया, वो चाहे किसी का भी खास हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

हल्द्वानी में मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि मैंने जब से शपत ली है,तब से हर दिन सभी की समीक्षा कर रहा हूं, लगातार सबकी रिपोर्ट ले रहा हूं। हमने सचिवालय में बड़ा फेरबदल किया है। जो काम नहीं करेगा वो चाहे किसी का भी खास होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। मैं स्वयं दफ्तरों में जा रहा हूं, औचक निरीक्षण कर रहा हूं। सबकी रिपोर्ट ले रहा कि कौन सा कार्यालय 10 बजे तक खुल रहा है या नहीं। मैं जिलों में जाकर भी रुकूंगा औऱ सारी व्यवस्थाएं देखूंगा। जिसके भी खिलाफ शिकायत होगी औऱ लापरवाही मिलेगी वो चाहे किसी का भी सगा हो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

गौरतलब है कि सीएम धामी ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेस को लागू किया है। सीएम का जोर है कि सभी कर्मचारी और अधिकारी समय पर दफ्तर पहुंचे औऱ जनता के काम करें। पिछले दिनों देहरादून आरटीओ दफ्तर पर सीएम ने औचक छापेमारी की थी जिसमें 80 फीसदी कर्मचारी 10.30 तक भी नदारद मिले थे। इसके बाद देहरादून आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed