2024-04-26

CM धामी बोले, 70 फीसदी जोशीमठ सुरक्षित, चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी सरकार, नकल विरोधी कानून से करेंगे गंदे सिस्टम की सफाई

cm dhami on joshimath and bharti ghotala paper leak

रैबार डेस्क : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा तय शेड्यूल के मुताबिक होगी। जोशीमठ भू धंसाव का असर चारधाम यात्रा पर नही होगा, क्योंकि 70 फीसदी जोशीमठ सुरक्षित है। सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए ये कहा। सीएम ने ये भी कहा कि भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे औऱ पिछली सारी गंदगी साफ करके ही रहेंगे। cm dhami says 70% joshimath is safe, we are prepare for chardham yatra

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जोशीमठ के हालात पर कुछ लोगों ने भ्रम फैलाया है। चारधा मयात्रा को लेकर भी लोगों मे डर फैलाया है। मैं बार-बार कह रहा हूं कि जोशीमठ में 70 फीसदी आम जनजीवन सामान्य है। लोग अफने रोजमर्रा के काम कामज में व्यस्त हैं। हम चारधाम यात्रा की तैयारियों में लगे हुए हैं। कहीं भी इतनी समस्या नहीं है, जितना उसे बढ़ चढ़कर दिखाया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ के बारे में कई भ्रम फैलाए जा रहे हैं, जो उचित नहीं है। वहां 70 प्रतिशत दुकानें खुली हैं और आवश्यक कामकाज सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।

सीएम ने कहा, ‘एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के लोग प्रभावितों की मदद में तैनात हैं। पुनर्वास कार्यों पर कार्य हो रहा है। चार माह बाद चारधाम यात्रा प्रारम्भ होनी है। ऐसे समय में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि पूरा जोशीमठ क्षेत्र ही असुरक्षित है। हम सभी को मिलकर यात्रा सीजन को सफल बनाना है। और जोशीमठ के लोगों का भी साथ देना है। यात्रा से जोशीमठ के लोगों की आजीविका भी जुड़ी है, इसलिए ध्यान रखें कि राजनीति के कारण जोशीमठ के लोगों की आजीविका पर असर न पड़े।

भर्ती घोटालों पर सीएम धामी ने कहा कि हमने कैबिनेट में देश का सबसे मजबूत नकल विरोधी कानून लाने पर मुहमर लगा चुके हैं। जो भी लोग नकल करवाने में जो लोग संलिप्त पाए जाएंगे, उनकी पूरी संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके साथ ही हम ये भी प्रावधान कर रहे हैं कि परीक्षा देने के दौरान जो नकल करते हुए पकड़े जाएंगे वो अगले 10 साल तक किसी भी परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे। हम धीरे धीरे पूरे सिस्टम की सफाई कर रहे हैं। भर्ती घोटालों में पिछली सारी गंदगियों को साफ कर रहे हैं। इसमें बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed