2024-05-02

समूह-ग की भर्तियों में तत्काल खत्म होगा साक्षात्कार, नकल विरोधी कानून तोड़ेगा माफियाओं की कमर: CM धामी

CM DHAMI IN HALDWANI

रैबार डेस्क: सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। बुधवार को हल्द्वानी में सख्त कानून लाने के लिए युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री धामी के प्रति आभार रैली आयोजित की गई जिसमें हजारों युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि विपक्षी युवाओं को बरगलाकर इस कानून में रोड़ा अटकाना चाहता है, लेकिन हम इस कानून के जरिए नकल माफियाओं को नेस्तनबूत करके रहेंगे। CM dhami says no interview in group C posts, anti copying law will eleminate paper leak mafias

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि समूह ‘ग’ की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो। सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाय। इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी। पीसीएस जैसे उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक हो, वहां भी कुल अंकों में इंटरव्यू के अंकों का प्रतिशत 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाय। इंटरव्यू में अगर किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल विरोधी कानून के खिलाफ विपक्ष के लोग रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं। कठोर नकल विरोधा कानून विपक्ष के गले पड़ रहा है, इसलिए वो युवाओं को बरगला रहे हैं। अघर अफने समय में कांग्रेस भर्ती घोटालों की जांच करवा देती तो आज इस तरह के कानून की जरूरत नहीं पड़ती। ये नकल विरोधी कानून भर्ती घोटालों में शामिल नकल माफियाओं को नेस्तानाबूत कर देगा। सीएम ने कहा कि ये कानून नकल माफिया को उसके गिरेबान से पकड़कर ,   घसीटता हुआ काल कोठरी के अंदर तक ले जायेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed