2024-04-19

अंडर-17 फुटबॉल- कतर पर भारत की शानदार जीत में चमका देवभूमि का सितारा

रैबार डेस्क: भारत की अंडर 17 फुटबॉल टीम इन दिनों कतर के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेल रही है। दूसरे फ्रेंडली मैच में भारत ने कतर को 3-0 के बड़े अंतर से हराया। उत्तराखंड के शाश्वत पंवार ने शानदार खेल दिखाया और 34वें मिनट में गोल दागकर भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। Uttarakhand youth shashwat panwar scores goals as India U-17 beat qatar U-17 in freindly match

देहरादून के शाश्वत पंवार इस टूर्नामेंट में दो गोल दाग चुके हैं। पहले मैत्री मैच में कतर ने भारत को 3-1 से हराया था। उस मैच में भी भारत के लिए एखमात्र गोल फॉरवर्ड खिलाड़ी शाश्वत ने 30वें मिनट में दागा था। मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में शुरुआती 10 मिनट में ही रिकी मितेई ने गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद 34 वें मिनट में शाश्वत पंवार ने गोल दागकर बढ़त दोगुनी कर दी। इंजुरी टाइम में कोउरु सिंह ने गोल दागकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी। भारत की अंडर-17 टीम इस साल के अंत में होने वाले AFC U-17 एशियन कप के लिए पहेलही क्वालिफाई कर चुकी है। इसी सिलसिले में एशियन कप की तैयारी के लिए कतर के साथ दो फ्रेंडली मैच खेल रही थी।

शाश्वत पंवार उत्तराखंड के पहले पेशेवर फुटबॉलर हैं जिनका नेशनल अंडर-17 टीम में चयन हुआ है। शाश्वत का परिवार देहरादून में रहता है। शाश्वत दिल्ली के बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल क्लब के लिए क्लब फुटबॉल खेल चुके हैं। और दिल्ली सॉकर एसोशिएसन को रिप्रजेंट करते हैं। शाश्वत के मेंटर फुॉबॉलर देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि आगे की पढ़ाई के लिए शाश्वत उत्तराखंड आ गए। वे फिलहाल रुद्रपुर के एमेनिटी स्पोर्ट्स एकादमी में पढ़ाई के साथ साथ अपनी फुटबॉल स्किल्स निखार रहे हैं। यहां वे कॉर्बेट एफसी फुटबॉल क्लब से खेलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed