2024-05-09

15 सितंबर से चलेगा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान,नो पेंडेंसी हमारा लक्ष्य: CM

CM Dhami on SDG

रैबार डेस्क: समग्र विकास के लिए ‘सतत विकास लक्ष्य’ पर उत्तराखंड विधानसभा में विशेष चर्चा हुई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( cm pushkar dhami) ने कहा कि राज्य सरकार विकास की धारा को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के अभियान पर चल रही है। इसके लिए सरकार ने सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के 3 बिंदु निर्धारित किये हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश की सड़कों (potholes free roads) को गड्ढा मुक्त करने के लिए 15 सितंबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

सरलीकरण, समाधान और निस्तारण

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार यह देखने में आता है कि सरकारी प्रक्रिया जटिल होने से जनहित के काम प्रभावित हो जाते हैं। पत्रावलियां अनावश्यक रूप से सिस्टम में घूमती रहती हैं। आगे ऐसा न हो इसके लिए जनहित और विकास से जुड़े मामलों में प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। उसके बाद उनका समाधान ढूंढा जायेगा और फिर तत्काल उसका निस्तारण किया जायेगा। इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि जो अधिकारी जिस काम के लिए है वो अपने स्तर से ही उसे पूरा करे, इसके लिए उसकी जवाबदेही तय की जाएगी। किसी भी कीमत पर प्रकरणों को लंबित नहीं रहने दिया जायेगा। सरकार का ‘नो पेंडेंसी’ पर फोकस रहेगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में दिसंबर तक कोरोना टीकाकरण का 100% लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा।

15 सितंबर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग समेत तमाम सड़कों का कार्य प्रदेश में तेजी से चल रहा है। देहरादून से दिल्ली की दूरी आने वाले समय में महज 2 घंटे में पूरी हो जाएगी, इसके लिए एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए 12000 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात कम होने के बाद आगामी 15 सितंबर से प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। सड़कों की मरम्मत के लिए अधिकारियों को पहले ही डीपीआर तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं

22 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की तरफ से वर्तमान में लगभग 22 हजार से ज़्यादा सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या सामूहिक सहभागिता से ही हल हो सकेगी जिसके लिए हमें स्वरोजगार की तरफ भी रुख करना होगा।

बदरीनाथ धाम के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था

मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धाम के विकास को लेकर हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में कहा कि केदारपुरी में पुनर्निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम के लिए 250 करोड़ रुपए सीएसआर के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ धाम का निर्माण कार्य सबसे दक्ष निर्माण एजेंसी को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed