2024-04-28

CM ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, गढ़वाल के कई मुख्य मार्ग भूस्खलन से बाधित

CM dhami aerial survey

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गढ़वाल मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम (cm conduct aerial survey of disaster hit areas) के साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद थे।

पिछले दिनों से जारी भारी बारिश, भूस्खलन, और बाढ़ की घटनाओं से जनजीवन अस्तव्यस्त है। ऑल वेदर रोड समेत गढ़वाल के कई मुख्य मार्ग लैंडस्लाइड और सड़क पर मलबा आने के कारण पूरी तरह बाधित हैं। टिहरी में ऑल वेदर रोड का एक हिस्सा पूरी तरह बह गया है। बद्रीनाथ हाइवे पर भी आवागमन ठप्प है।

इन्हीं हालातों का जायजा लेने आज सीएम धामी रवाना हुए। सीएम धामी ने देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदा ग्रस्त इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed