2024-04-19

चंपावत: CM त्रिवेंद्र ने किया लोहाघाट ग्रोथ सेंटर का उद्घाटन, जिले में ₹29.20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

CM INAUGURATES LOHAGHAT GROWTH CENTRE

चंपावत: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) आज चंपावत (Champawat) जिले के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान सीएम ने लोहाघाट में स्थापित ग्रोथ सेंटर (Growth Centre) का उद्घाटन किया। सीएम ने लौह उत्पादों पर आधारित ग्रोथ सेंटर का बारीकी से निरीक्षण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए ₹29.20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी क‍िया।


शनिवार को लोहाघाट पहुंचने पर सीएम त्रिवेंद्र ने ग्रोथ सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया व सेंटर में बनाये जा रहे लोहे की कढ़ाई व अन्य उत्पादों को देखा। इसके बाद सीएम ने ऋषीश्वर मन्दिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की ।

सीएम ने कहा कि हमारे युवा सरकारी रोजगार के अलावा स्वरोजगार की ओर ध्यान दें तो प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। सीएम ने कहा कि सरकार ने आत्मनिर्भर उत्तराखंड के संकल्प केसाथत कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना आदि ऐसी योजनाएं हैं जिनमें युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए भारी सब्सिडी दी जा रही है। प्रदेश के बाहर जाकर नौकरी करने की बजाए युवाओं को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए और स्वरोजगार अपनाने पर बल देना चाहिए।


चंपावत में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से नरियाल गांव पशु प्रजनन प्रक्षेत्र के लिए रवाना हो गए।

इन योजनवाओं का शिलान्यास
देवीधुरा मेला क्षेत्र में परिक्रमा पथ निर्माण
रीठा साहिब में बाढ़ सुरक्षा निर्माण
ग्राम बोतड़ी में बाढ़ सुरक्षा योजना
ललुवापानी-बनलेख से नघान मोटर मार्ग
टुनकांडे व नौमाना पेयजल योजनाओं का शिलान्यास
लोहाघाट बाजार से फोर्ति तक तथा भरछाना से मौड़ीमिलान तक मोटर मार्ग निर्माण के कार्य शामिल हैं।

इन योजनाओं का लोकार्पण
लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम की शुरुआत
मनिहारगूंठ, सेलानी गूंठ पेयजल योजनाएं
सप्तेश्वर जल विद्युत परियोजना की मरम्मत कार्य
एडी गुरौली से नरसिंहडांडा मोटर मार्ग का लोकार्पण
एबट माउंट में विकास कार्य आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed