2024-05-08

CM ने नैनीताल जिले को दी ₹ 119.26 करोड़ की योजनाओं की सौगात, हल्द्वानी रिंग रोड व बस अड्डे पर जल्द होगा फैसला, DM को दी शाबासी

CM INAUGURATES MULTI CRORE PROJECTS IN HALDWANI UTTARAKHAND RAIBAR

CM INAUGURATES MULTI CRORE PROJECTS IN HALDWANI UTTARAKHAND RAIBAR

CM ने हल्द्वानी में योजनाओं की बौछार, हल्द्वानी रिंग रोड, ISBT पर केंद्र जल्द लेगा फैसला।
सीएम ने प्लाजमा डोनर्स का भी किया सम्मान, राज्य में नवंबर से लगेंगे 4 बंदरबाड़े।

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को नैनीताल जिले को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। हल्द्वानी (CM In Haldwani) में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 119.26 करोड़ रुपए लागत की 62 विकास योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया (Projects worth ₹ 119 Crore)। सीएम ने प्लाजमा डोनर (Plasma Donors) को सम्मानित किया वहीं 6 अनाथ बच्चियों की पढ़ाई के लिए करीब पांच लाख रुपए के चेक भी वितरित किए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय में नए उपकरणों तथा सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में  प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी लोकार्पण किया। इस औषधि केंद्र को अब स्वयं इसकी मातृ संस्था चलाएगी। जिन योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें अधिकतर कार्य सिंचाई, पीडब्लूडी, तथा शिक्षा विभाग से संबंधित हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की 2 इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस एवं पशुपालन विभाग की 1 एम्बुलेंस को भी जनता को समर्पित किया।

हल्द्वानी को मिलेंगे कई तोहफे

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम हेतु 8 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। आई बैक के लिए 32 करोड तथा पनचक्की चैराहे से काठगोदाम तक सडक निर्माण हेतु 8 करोड की धनराशि स्वीकृत कर दी है। कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के लिए भूमि का ऑनलाइन प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही इस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा। हल्द्वानी में बहप्रतीक्षित आईएसबीटी के लिए भी वनभूमि हस्तान्तरण का प्रस्ताव तथा ₹ 1822 करोड़ से बनने वाले हल्द्वानी रिंग रोड का प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा गया है। जिस पर 5 अक्टूबर को केंद्र की महत्वपूर्ण बैठक होगी।

प्लाजमा डोनर्स को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने वाले प्लाजमा डोनर्स को स्मानित किया। मुख्यमंत्री ने प्लाज्मा डोनर राहुल दानी, तारा कोरंगा के साथ साथ 6 गरीब अनाथ बच्चियों कोमल राणा, कान्ता आर्या, अर्चना भारती, चन्द्रकला, केसिया गोरखा तथा फेबा गोरखा को उनकी पढाई हेतु 4 लाख 93 हजार के चेक वितरित किए।

इस अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी सरकार देना हमारा लक्ष्य है। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों पर बेहतर कार्य किये हैं, जिनका नतीजा धरातल पर दिखने लगा है। सीएम ने युवाओं स्वरोजगार अपनाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार ने स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यकर्म चलाए हैं, युवा अधिक से अधिक संख्या में उनका लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए प्लान

मुक्यमंत्री ने बताया कि फसलों को बन्दरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए राज्य में 4 बंदरबाड़े बनाये जायेगे, जिसका शिलान्यास 09 नवम्बर को  किया जायेगा। इन बाड़ों में 30 हजार बंदरों को रखा जा सकता है।

डीएम सविन बंसल को सीएम की शाबासी

नैनीताल डीएम सबिन बंसल ने जिले बहुत से नए काम किए हैं जिसकी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी तारीफ की है। सीएम सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसदौरान सीएम वहां की व्यवस्थाओं, डॉक्टरों और उपकरणों की व्यवस्थाओं से खुश नजर आए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सविन एक ऐसे लोक सेवक है जो जनस्वास्थ्य के साथ ही जनसेवा में विश्वास रखते है। उन्होने जनपद नैनीताल को स्वास्थ्य के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नैनीझील संवर्धन तथा विकास कार्यो के क्रियान्वयन मे विशेष सराहनीय योगदान किया है। इसके लिए सविन तथा उनके सभी सहयोगी अधिकारी प्रशंसा के पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed