2024-05-01

बड़ासी पुल क्षतिग्रस्त होने का मामला: CM तीरथ ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Badari bridge approach road collapsed

रैबार डेस्क : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रायपुर थानों रोड पर निर्मित बड़ासी पुल (investigation ordered on badasi bridge) के क्षतिग्रस्त होने की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीएम तीरथ के आदेश के बाद शासन ने PWD के मुख्य अभियंता अशोक कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है। शासन ने उनसे जल्द से जल्द जांच पूरी करने को कहा है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले थानों रोड पर बने बड़ासी पुल की एप्रोच रोड का करीब 20 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लग गई है। इस पुल पर 2020में भी दरार की बात सामने आई थी। इस के निर्माण पर बार बार सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर जल्दबाजी में इसे तैयार किया गया। एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने पर शासन ने मामले प्रारंभिक जांच राजमार्ग इकाई के मुख्य अभियंता एसके बिरला को सौंपी थी। उन्होंने जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है।

इस मामले पर सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए। उन्होंने एक ही मार्ग के बार-बार क्षतिग्रस्त होने पर भी नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के प्रति विशेष ध्यान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed