2024-04-18

कर्मकार बोर्ड विवाद: हरक सिंह पर सत्याल का पलटवार, डाल डाल पर कौन बैठता है सब जानते हैं

Harak singh vs satyal on karmkar board

रैबार डेस्क: उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Karmkar Board) आजकल चर्चा में है। एक दिन पहले श्रम मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh vs Shamsher Satyal) ने कर्मकार बोर्ड के बहाने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधा। हरक सिंह ने बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सत्याल को हटाने की मांग की। लेकिन अब बोर्ड अध्यक्ष सत्याल ने हरक पर पलटवार किया है। सत्याल ने हरक की बयानबाजी को दुर्भग्यपूर्ण बताया है। सत्याल ने हरक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, डाल डाल पर कौन बैठता है ये सब जानते हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सत्याल और श्रम मंत्री हरक सिंह रावत के बीच लंबे समय से तलवारें खिंची हैं। त्रिवेंद्र सरकार ने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बोर्ड अध्यक्ष पद से मंत्री हरक सिंह को हटाकर शमशेर सत्याल को नया अध्यक्ष नियुक्त किया था। उस वक्त भी काफी विवाद हुआ था। लेकिन इसने एक बार फिर तूल पकड़ा है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बोर्ड के अध्यक्ष को हटाने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तक से पैरवी कर दी है। हरक सिंह बोर्ड में नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर त्रिवेंद्र को दोषी ठहराते हैं। हरक सिंह ने यहां तक कह दिया कि त्रिवेंद्र जिस डाल पर बैठे हैं, उसी को काट रहे हैं।

Shamsher singh Satyal


हरक की टिप्पणी पर सत्याल ने पलटवार किया है। सत्याल ने कहा कि जब उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था उस दौरान इन्हें बोर्ड के भीतर कई वित्तीय अनियमितताएं दिखाई दी थी जिसके चलते इन्होंने जांच करायी, जिसमें करोड़ों रुपए के वित्तीय अनियमितताएं सामने आयी। हालांकि, जो जांच कराई गई है वो पूरी तो हो गयी है लेकिन उसकी रिपोर्ट शासन में लंबित पड़ी हुई है ऐसे में सत्याल ने राज्य सरकार से मांग की है कि उस जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि स्थितियां स्पष्ट हो सके।

सत्याल ने कहा कि उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सचिव को निकाल दिया था। लेकिन सत्याल का कहना क़ी उन्होंने सचिव को नहीं निकाला बल्कि बोर्ड की हुई बैठक में पूर्व सचिव दीप्ति सिंह को निकालने का निर्णय लिया था। जिसके बाद एक अप्रैल को बोर्ड के नए सचिव के रूप में मधु नेगी चौहान ने पदभार संभाला। जिन्हें करीब 82 दिन हो गए हैं बावजूद इसके अभी तक बोर्ड में कोई कार्य नहीं किया गया है।
जिस डाल पर बैठे हैं उसी डाल को काट रहे हैं वाले हरक के बयान पर कटाक्ष करते हुए सत्याल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के वटवृक्ष है। ऐसे में डाल डाल पर पर कौन बैठता है यह सभी जानते हैं। सत्याल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत लगातार झूठी बयान बाजी कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री को शमशेर का संरक्षण करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed