2024-04-25

CM धामी ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, PM मोदी से मुलाकात में 44 हाइड्रो प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने का आग्रह किया

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को संसद भवन में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम धामी ने पीएम के सामने राज्य की लंबित जल विद्युत परियोजनाओं का मुद्दा उठाया और उन पर जल्द काम शुरू करने की अपील की। सीएम ने उत्तराखंड के 600 गांवों को भारत नेट योजना का लाभ देने की भी मांग पीएम मोदी से की। cm dhami urged pm modi to start 44 hydro projects in uttarakhand

मंगलवार को सीएम धामी संसद भवन पहुंचे और 2001 के कायराना आतंकी हमले की बरसी पर संसद भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सीएम ने संसद में ही प्रधानमंत्री मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि विभागीय अड़चनों व विभिन्न कारणों से प्रदेश में करीब 44 जलविद्युत परियोजनाओं का काम अटका हुआ है। सीएम ने पीएम से मांग की, कि इन अड़चनों को दूर करते हुए हाइड्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया जाए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से हिम प्रहरी योजना के तहत प्रदेश के सीमांत गांवों को स्वदेश दर्शन योजना से जोड़ने की भी मांग की, ताकि सीमांत गांवों में ज्यादा टूरिस्ट आएं और स्थानीय लोगों की आमदनी भी बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने भारत नेट योजना का लाभ प्रदेश के 600 गावों तक जल्द से जल्द पहुंचाने का आग्रह भी प्रधानमंत्री से किया। योजना के तहत 600 गावों को हाईस्पीड इंटरनेट सेवाओं से जोड़ा जाना है, लेकिन अभी तक इसका लाभ राज्य को नहीं मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को स्वामी विवेकानंद को समर्पित मायावती आश्रम आने का न्योता दिया और मानसखंड कोरिडोर को लेकर भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed