2024-04-28

हर रविवार, डेंगू पर वार, सीएम ने अपने आवास व कार्यालय पर सफाई कर पेश की मिसाल

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू का खतरा बढ़ने की भी आशंका जताई ज रही है, इसलिए सरकार ने पहले से ही पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखण्ड में डेंगू से बचाव के लिए व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।सीएम त्रिवेंद्र खुद इस अभियान को लीड कर रहे हैं।

शहरी क्षेत्रों में डेंगू मच्छर न पनपें, इसके लिए पर्याप्त सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र की पहल पर सरकार ने “हर रविवार, डेंगू पर वार” नाम का अभियान चलाया है, जिसके तहत रविवार को सुबह 9 बजे 15 मिनट तक घरों व कार्यालयों में साफ सफाई करने का आह्वान किया गया है।


इस अभियान को सफल बनाने के लिए खुद सीएम ने मोर्चा संभाला और अपने आवास व दफ्तर की सफाई करके एक उत्तम उदाहरण पेश किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रविवार ठीक 9 बजे आवास और आवासीय कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले, इस दौरान उन्होंने गमलों में जमा पानी को खाली किया, कूलर की सफाई की, नालियों को साफ करवाया। मुख्यमंत्री ने पानी की टंकियों में भी देखा कि डेंगू के लार्वा तो नहीं पनप रहे हैं।

हर रविवार, डेंगू पर वार की मुहिम को आमजन के अभी समर्थन मिल रहा है। लोग रविवार को साफ सफाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
उत्तराखण्ड रैबार भी आपसे अनुरोध करता है, कि डेंगू पर प्रहार के लिए घर के आस पास पानी एकत्र न होने दें। गमलों, नालियों, टंकियों के ऊपर, कूलर आदि में जमा हुए पानी को नियमित रूप से हटाते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed