2024-04-28

एक महिला ने 49 लोगों को किया कोरोना संक्रमित, दून में भी 100 फौजी कोविड19 पॉजिटिव

देहरादून: कोरोना से जंग में उत्तराखण्ड को जीत मिलती दिख रही थी, लेकिन इस बीच पिछले 3, 4 दिनों में अचानक तेजी से मामले बढ़ने लगे। ऊधमसिंह नगर में 3 ऐसे सुपर स्प्रेडर सामने आए जिनसे 100 से ज्यादा लोगों को कोरोना फैल गया। इससे जिले में अचानक स्थिति चिंताजनक हो गई।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा कि COVID-19 संक्रमण से निपटने के लिए राज्य में सरकार लगातार जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर में बीते सप्ताह लॉकडाउन किया था उसके अच्छे नतीजे सामने आए, लेकिन यहां तीन लोग ऐसे थे जो सुपर स्प्रेडर रहे। इसमें घर में काम करने वाली एक महिला थी, जिसकी वजह से 49 लोग संक्रमित हुए। सीएम ने कहा कि अमूमन सभी संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही थी, लेकिन घर मे काम करने वाली महिला के बारे में किसी ने भी जानकारी नहीं दी। इस दौरान वह महिला संक्रमित होकर भी कम करती रही और 49 अन्य लोगों को संक्रमित कर गई। अब कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है ताकि संक्रमण इस गति से न बढ़े।


इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए चार जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू किया गया है. जरूरत पड़ी तो आगे भी इस पर विचार किया जाएगा.

दून में सेना के 100 जवान पॉजिटिव

सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि देहरादून में 110 सैन्यकर्मी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। बीते 2 से 3 दिन में 100 सैन्य कर्मी कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। सीएम ने कहा कि इन सभी का ध्यान रख रहे हैं। देहरादून में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार कर गया है। बीते 3, 4 दिनों से लगातार संक्रमण में वृद्धि हो रही है। इसी दौरान 100 जवानों में भी संक्रमण पाए जाने की बात सामने आई है।
बहरहाल स्थिति को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में शनिवार और रविवार को लॉक डाउन घोषित किया गया है।

उत्तराखंड में शनिवार को 174 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 4,276 हो गई है, जिसमें 3,081 रिकवरी और 51 मौतें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed