2024-04-24

ग्रीष्म राजधानी में भी होगा स्थापना दिवस का जश्न, CM गैरसैंण में लेंगे परेड की सलामी,कई योजनाओं की मिलेगी सौगात

cm will be in gairsain on statehood day
राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण में व्यापक जश्न। स्थापनाा दिवस पर गैरसैंण में होंगे CM त्रिवेंद्र। पहली बार कोई CM गैरसैंण में परेड की सलामी लेगा।

रैबार डेस्क: इस बार का राज्य स्थापना दिवस उत्तराखंडवासियों के लिए खास होने वाला है। राज्य स्थापना दिवस न सिर्फ राज्य वासियों को कई सौगातें मिलेंगी बल्कि जनभावनाओं के सम्मान का भी ख्याल रखा जाएगा। स्थापना दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र (Trivendra Singh Rawat) गैरसैंण (Gairsain) में आयोजित कार्यक्रम में परेड की सलामी लेंगे।


मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर बैठक में तय हुआ कि सभी जिला मुख्यालयों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थापना दिवस मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 9 नवंबर को देहरादून पुलिस लाइन में मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री गैरसैंण जाएंगे, जहां भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।


स्थापना दिवस के दिन गैरसैंण मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें आईटीबीपी व पुलिस फोर्स की परेड की जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र इस परेड की सलामी लेंगे। यह पहला मौका होगा जब राज्य स्थापना दिवस के दिन कोई मुख्यमंत्री गैरसैंण में मुख्य कार्क्रम में शामिल होगा। इस दौरा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। गैरसैंण में पहली बार स्थापना दिवस पर इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। सीएम गैरसैंण में रात्रि विश्राम भी करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर गैरसैंण में तिरंगा फहराते सीएम त्रिवेंद्र


10 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र गैरसैंण में स्थानीय भ्रमण करेंगे। सीएम वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की दूधातोली स्थित समाधि में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद भराड़ीसैंण में विभिन्न विभागों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। गैरसैंण उत्तराखंड के लिए एक भावनात्मक मुद्दा रहा है। इसी वर्ष बजट सत्र के दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करके एक लंबी लकीर खींची है। अब राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम दो दिन गैरसैंण में गुजारेंगे, इसे भविष्य के लिए एक बड़ा संकेत माना जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed