2024-04-30

उत्तराखंड से कश्मीरी गेट, आनंद विहार के लिए रोडवेज बसें शुरू, दिल्ली जाने वालों की परेशानियां हुई दूर

Uttarakhand roadways to ply till isbt delhi

रैबार डेस्क: उत्तराखंड (Uttarakhand) से दिल्ली के कश्मीरी गेट और आनंद विहार (ISBT Delhi) बसअड्डे के लिए रोड़वेज बसों (Uttarakhand Roadways) का संचालन शुरू हो गया है। कोरोना संकट के कारण करीब 5 महीने ठप रही परिवहन सेवाएं अक्टूबर से शुरू हुई थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड की बसों को आईएसबीटी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी। इस कारण दिल्ली जाने वाले बसें कौशांबी तक ही जा पा रही थी। लेकिन सोमवार से उत्तराखंड परिवहन की बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट और आनंद विहार बस अड्डे तक जाने लगी हैं।


सितंबर अंत में राज्य सरकार द्वारा अंतरराज्यीय परिवहन की मंजूरी देकर दूसरे राज्यों के लिए सिर्फ 100-100 बसें चलाने की अनुमति दी। इसमें उत्तर प्रदेश के साथ संचालन शुरू हुआ व दिल्ली मार्ग पर बसें चलाई गईं। बाद में राजस्थान, हरियाणा एवं पंजाब, चंडीगढ़ के साथ हिमाचल के लिए भी बस संचालन शुरू किया गया। बसों के दिल्ली मार्ग पर कौशांबी तक ही संचालित होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों पर समय व किराये की दोहरी मार पड़ रही थी। वह कौशांबी से दूसरे विकल्पों से दिल्ली पहुंच रहे थे। अब उनकी यह परेशानी दूर हो गई है।


रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन के मुताबिक कोरोना काल से पहले उत्तराखंड से दिल्ली के लिए कुल 360 बसें संचालित हो रही थी। दिल्ली सरकार ने अभी पचास फीसद बसों को आने की ही अनुमति जारी की है। ऐसे में दिल्ली आइएसबीटी के लिए 180 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। सोमवार रात से बसें कश्मीरी गेट और आनंद विहार आईएसबीटी पर जानी आरंभ हो गई हैं। मंगलवार सुबह से यह संचालन नियमित हो जाएगा।


देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, रुड़की, श्रीनगर से संचालित होने वाली सभी बसें कश्मीरी गेट आईएसबीटी जाएंगी। बाकी बसें आनंद विहार अड्डे से संचालित होंगी। दिल्ली आइएसबीटी तक बस संचालन शुरू होने से उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों के लिए बस सेवाएं बढ़ाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed