2024-04-25

इंतजार की घड़ियां खत्म, 8 नवंबर को सीएम करेंगे डोबरा चांठी पुल का उद्घाटन, प्रदेश को कई सौगातें मिलेंगी

cm to inaugurate dobra chanthi bridge on 8 nov
राज्य स्थापना दिवस पर मिलेंगी कई सौगातें। डोबरा चांठी पुल का CM करेंगे लोकार्पण। स्मार्ट राशन कार्ड होगा शुरू। चार जिलों के भ्रमण पर रहेंगे सीएम।

रैबार डेस्क: राज्य स्थापना दिवस के अवसर सरकार प्रदेशवासियों को कई तोहफे देने जा रही है। इस अवसर पर प्रतापनगर वासियों का 14 साल से लंबित इंतजार भी खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री (Trivendra Sinfgh Rawat) त्रिवेंद्र सिंह रावत 8 नवंबर को देश के सबसे लंबे झूला पुल डोबरा चांठी पुल (Dobra Chanthi Bridge) का लोकार्पण करेंगे।
टिहरी झील पर बनने पर प्रताप नगर और गाजा पट्टी के लोग मुख्यधारा से कट गए थे। लोग 14 सालों से इस पुल के लिए आंदोलन कर रहे थे। तमाम उलझनों के बाद आखिरकार 2020 में यह पुल बनकर तैयार हुआ था। पिछले महीने इस पुल पर लोडिंग ट्रायल भी सफल रहा था। कार्यदाई संस्था वीकेजी एमबीजेड ने लोक निर्माण विभाग को 31 अक्टूबर को फाइनल रिपोर्ट सौंप दी थी। निर्माण कार्य पूर्ण होने से स्थानीय लोग शासन प्रशासन पर लगातार पुल खोलने का दबाव बना रहे थे।


माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री इस पुल का उद्घाटन करने आएंगे, लेकिन व्यस्तताओं के चलते समय नहीं मिल सका। जनता की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री खुद ही इस पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए राज्य सथापना दिवस के आसपास का समय चुना गया है। सीएम 8 नवंबर को ठीक 12 बजे पुल का उद्घाटन करेंगे। सीएम इस दिन डोईवाला में एक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, जहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पुल को जनता को समर्पित करेंगे। विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार ने बताया कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य रुप स्वरुप देने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। पुल के शुरू हो जाने से प्रताप नगर, थौलधार ब्लॉक और गाजाणा पट्टी के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

डोबरा चांटी पुल देश का सबसे लंबा सिंगल लेन मोटरेबल झूला पुल है। इसकी लबाई 440 मीटर है। पुल का निर्माण 14 साल से लटका हुआ था। 2006 मे इस पुल का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन विभिन्न कारणों से इसमे देरी होती गई। साल 2010 में डिजाइन फेल होने के बाद इसका निर्माण कार्य बंद करना पड़ा। तब तक पुल के ऊपर 135 करोड़ रुपए की लागत लग चुकी थी। 2017 में त्रिवेंद्र सरकार ने सत्ता में आन पर इस पुल को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में रखा। और पुल निर्माण के लिए एकमुस्त धनराशि जारी की।

4 अक्टूबर को डोबरा चांठी पुल वाहनों का ट्रायल सफल रहा। इस पुल पर साढे़ 15 टन क्षमता के वाहन 30-30 मीटर के अंतराल में गुजर सकते हैं। पर्यटन की दृष्टि से देखते हुए इस पुल को आकर्षण बनाने के लिए 6 करोड़ की लागत से आधुनिक तकनीकी की लाइटिंग की गई है। डोबरा चांठी पुल बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर, थौलधार और उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी की करीब 3 लाख की आबादी के लिए लाइफ लाइन साबित होगा।


स्थापना दिवस पर मिलेंगे कई तोहफे
इस साल उत्तराखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को दो बड़े तोहफे देने जा रही है। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्मार्ट राशन कार्ड वितरण और परिवहन की सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की घोषणा करेंगे। सरकार ने राज्य स्थापना समारोह की कार्ययोजना तैयार कर ली है। योजना के मुताबिक, 7 नवंबर से समारोह का आगाज होगा और 11 नवंबर तक कई कार्यक्रम जारी रहेंगे। मुख्य समारोह 9 नवंबर को देहरादून में होगा। इस जश्न के दौरान पूरे पांच दिन तक राजधानी देहरादून व जिलों के प्रमुख सरकारी भवनों को प्रकाशमान किया जाएगा।


स्मार्ट राशन कार्ड
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत मुख्यमंत्री स्मार्ट राशन कार्ड की लांचिंग करेंगे। योजना के तहत करीब 23 लाख राशन उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड का वितरण शुरू होगा। इस कार्ड से उपभोक्ता राज्य और राज्य से बाहर किसी भी स्थान पर राशन ले सकेंगे। राशन कार्ड की प्रत्येक यूनिट की आधार लिकिंग होगी। इससे राशन वितरण में पारदर्शिता रहेगी।


ऑनलाइन होंगी परिवहन सेवाएं
मुख्यमंत्री परिवहन की सभी सेवाओं के ऑनलाइन होने की लांचिंग करेंगे। सारथी और वाहन पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग की अभी तक 50 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं। करीब एक दर्जन सेवाएं और ऑनलाइन हो जाएंगी। इनमें बाहर से खरीदे जाने वाले वाहनों के पंजीकरण, ट्रेड रजिस्ट्रेशन के अलावा बसों के टैक्स ऑनलाइन जमा करना शामिल है। लाइसेंस और निजी वाहनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो चुका है।


चार जिलों में सीएम का दौरा
मुख्यमंत्री 7 नवंबर को चमोली व रुद्रप्रयाग और 8 नवंबर को चंपावत व ऊधमसिंह नगर में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेंगे और घोषणाएं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed