2024-03-28

हरदा ने सिलेंडर सर पर उठाकर किया विरोध,महंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में कांग्रेस का हल्लाबोल

Harish Rawat protest against inflation with cylinder o

रैबार डेस्क: लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध मे रविवार को कांग्रेसी नेताओ ने प्रदेश भर में पेट्रोल पम्प पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते (congress protest against govt on inflation harish rawat put cylinder on head) महंगाई कम करने की मांग की। देहरादून में राजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिर पर सिलेंडर रख अपना विरोध जताया।

हरीश रावत ने कहा कि महंगाई बेलगाम हो गई है और देश भर में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। हालांकि, दीपावली के मौके पर राज्य सरकार ने डीजल पेट्रोल के दामों में थोड़ी कमी जरूर की है लेकिन वह सिर्फ एक राजनीति का हिस्सा है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को यह सुझाव दिया गया है कि जल्द ही गैस सिलेंडर के कार्यालयों के बाहर भी महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जाए।

पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने से सब्जियों का ट्रांसपोर्टेशन भी महँगा हो गया। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार ने दीपावली पर वैट और एक्साइज ड्यूटी में कटौती जरूर की, लेकिन यह नाकाफी दिख रही है। अभी भी कई राज्यों में 100 का आंकड़ा पार कर चुका है। गैस सिलेंडर पर कोई राहत लोगों को नहीं मिली है। खाद्य तेल भी 200 रुपए के करीब है।
जिसको लेकर विपक्षी दल कांग्रेस प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed