2024-04-28

उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस, हफ्तेभर होगा जश्न

रैबार डेस्क: 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य का 21वां स्थापना दिवस उत्तराखंड महोत्सव (statehood day to be celebrated as uttarakhand mahotsav) के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस समारोह को गरिमा के साथ आयोजित किये जाने के निर्देश दिये हैं।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस सबंध में अधिकारियों की बैठक ली। सीएम में हफ्तेभर तक मनाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों राजधानी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तराखंड गौरव पुरस्कार प्रदान किये जाने की भी बात कही है। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राज्य के प्रतिष्ठित लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बैठक में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद कुमार सुमन ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 21वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के विशेष अवसर पर दिनांक 9 नवंबर, 2021 को प्रातः 9ः55 से 11ः30 बजे तक पुलिस लाईन, देहरादून में ‘‘राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा परेड की सलामी राज्यपाल द्वारा ली जायेगी। परेड के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी विभागों एवं जिलाधिकारियों को बैठक में लिये गये निर्णयों से अवगत करा दिया जायेगा ताकि इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को बेहतर ढं़ग से आयोजित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed