2024-05-06

‘अ’मंगलकारी कोरोना: सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 24 घंटे में 3012 केस, 27 मौतें

Record 3012 corona casee

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में मंगलवार (corona in uttarakhand) को कोरोना का जबरदस्त विस्फोट हुआ। कोरोना संक्रमण के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटते हुए 24 घंटे में 3012 पॉजिटिव केस (record new 3012 case) दर्ज किए गए। जिससे एक्टिव केस की संख्या 21 हजार पार कर गई है। मंगलवार को 27 मरीजों की मौत भी हुई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3012 नए केस आये। सबसे ज्यादा 999 केस देहरादून में जबकि 796 केस हरिद्वार में आए।ऊधमसिंह नगर में 565, नैनीताल में 258 व टिहरी में 137 केस दर्ज किए गए। इस तरह अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21014 हो गई है।

मंगलवार को राज्य में कोरोना से 27 मौतें भी दर्ज की गई।जिसमें 6 लोग 50 वर्ष से कम उम्र के थे। अब तक कुल 1919 जानें कोरोना से जा चुकी हैं। डेथ रेट भी 1.49% हो गया है। राज्य में रिकवरी रेट घटकर 80.21% रह गया है।

प्रदेशभर में 106 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं। सबसे ज्यादा 47 कंटेन्मेंट जोन देहरादून में जबकि नैनीताल में 35 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed