2024-05-03

इंग्लैंड में दिखा देवभूमि की बेटी का दम, स्नेह राणा की ऐतिहासिक पारी ने भारत को हार से बचाया

Sneh rana india women cricketer

रैबार डेस्क: देवभूमि की बेटी ने इंग्लैंड में परचम लहराया है। अपना पहला टेस्ट खेल रही देहरादून की क्रिकेटर स्नेह राणा (Sneh Rana) ने ऑलराउंड खेल की बदौलत इंग्लैंड (India women vs England women) के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम को हार से बचा लिया। स्नेह ने पहले इंग्लैंड की पारी के 4 विकेट झटके और फिर दूसरी पारी में नाबाद 80 रन बनाकर टीम की संकटमोचक बनी।

ब्रिस्टल में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम एक समय लड़खड़ा गई थी। मिडिल ऑर्डर जल्दी जल्दी पैवेलियन लौट गया था ऐसे में उत्तराखंड की बेटी ने टीम की नैया पार लगाई। पहली पारी में 231 पर सिमटने के बाद भारत फॉलोऑन के लिए मजबूर हुआ। दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी रही लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया तो पारी की हार का संकट मंडराने लगा। इसके बावजूद भारत ने निचले क्रम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दूसरी पारी में आठ विकेट पर 344 रन बनाए और मैच ड्रॉ कराया।

जिस समय स्नेह बैटिंग करने उतरी तब दूसरी पारी में भारत के 189 के स्कोर पर 6 विकेट गिर चुके थे। तब भारत के पास केवल 24 रन की बढ़त थी, ऐसा लग रहा था अगले कुछ ओवर भारत को समेटकर इंग्लैंड यह मैच जीत जाएगी। लेकिन अभी बड़ा ट्विस्ट बाकी था। स्नेह ने सधी शुरुआत की और शिखा पांडे (18 रन) के साथ 41 रन की अहम साझेदारी की। इसके बाद नौवें विकेट के लिए स्नेह ने तान्या भाटिया (नाबाद 44) के साथ 104 रन की रेकॉर्ड साझेदारी से भारत को हार से बचा लिया। इस दौरान स्नेह ने 91 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 80 रन बनाकर नाबाद लौटी। स्नेह ने अपनी पारी में 154 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जमाए जबकि तानिया ने छह चौके लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed