2024-04-28

वैक्सीनेशन केंद्रों पर उमड़ रही भारी भीड़, कोविड नियम तार तार, इस हफ्ते मिलेंगी 1.62 लाख अतिरिक्त डोज

vaccination uttarakhand 18+

रैबार डेस्क: 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होते ही युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वैक्सीनेशन (Corona vaccination Uttarakhand) के दूसरे दिन भी वैक्सीनेशन केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। राजधानी देहरादून समेत सभी जिलों में वैक्सीनेशन केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे सोशल डिस्टेसिंग के मानक भी टूट रहे हैं।

मंगलवार को पौड़ी में राजकीय इंटर कॉलेज में लगे बूथ पर सुबह से ही युवाओँ की कतारें दिखनी शुरू हो गई। अपनी बारी का इंतजार करे लोगों में धक्कामुक्की भी देखी गई। इस दौरान कई बार सोशल डिस्टेंसिंग के मानक तार तार होते नजर आए।

सोमवार को देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार समेत कई जगहों पर अव्यवस्थाओं के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हरिद्वार में बिना तैयारी के पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों को युवाओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा। आईडी और पासवर्ड नहीं मिलने से टीकाकरण में देरी हुई। देहरादून में पहले दिन कई युवा बिना रजिस्रेशन के वैक्सीनेशन केंद्रों तक पहुंच गए, जिससे केंद्रों पर अफरा तफरी मची रही। सोमवार शाम 4बजे वैक्सीन शेड्यूल करने की विंडो खुलते ही 10 मिनट के भीतर सारे स्लॉट बुक हो गए। इससे अपनी बारी का इंतजार कर रहे युवाओँ में नाराजगी भी दिख रही है। देहरादून में पहल दिन 18 से 44 वर्ष तक के 1925 लोगों ने टीकाकरण कराया।

ऋषिकेश में माध्यमिक विद्यालय नंबर एक में कोरोना टीकाकरण ढाई घंटे देर से शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में भी वैक्सीनेशन में देरी पर लोगों में गुस्सा दिखा।

उधर हल्द्वानी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल में भी वैक्सीनेशन केंद्रों पर बदइंतजामी दिखी। वैक्सीनेशन में देरी से लोगों में आक्रोश दिखा तो बिना पंजीकरण वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

इस हफ्ते मिलेंगी 1.62 लाख वैक्सीन

इस बीच उत्तराखंड के लिए राहत की खबर ये है कि इस हफ्ते केंद्र से 1.62 लाख अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध होंगी। इनमें से 1.42 लाख कोविशील्ड तथा 42 हजार कोवैक्सीन की डोज मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed