2024-04-28

एक क्लिक में जानिए धामी कैबिनेट के बड़े फैसले, किसानों के लिए अच्छी खबर

dhami cabinet meeting

रैबार डेस्क : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें आम लोगों को राहत देने के साथ कई निर्माण प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी देने के फैसले लिए गए। बैठक के बाद मुख्य सचिव एस एस संधू ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। dhami cabinet approves 17646 polyhouses in the state, read more major cabinet dsecisons

*गरीब तिब्बती के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशि माफ़

*ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक रोपवे बनाने को कैबिनेट की मंजूरी

* प्रदेश में 300 करोड़ से ज्यादा की लागत से 17 हजार 646 पॉलीहॉउस निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी, निर्माण राशि का 20 प्रतिशत किसान तो 80 प्रतिशत सरकार देगी। ये पॉली हाउस फूल और फल के लिए होंगे  

*वित्त विभाग ने अपने 4 पदों क़ो री-ऑर्गेनाइज किया, अब 4 सहायक लेखाकार होंगे नियुक्त

*लोकसेवा आयोग में 30 अस्थाई पद स्वीकृत किए गए

* ग्राम सिरोली कला क़ो किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया

* 6 इंजिनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैम्पस के रूप में जाने जाएंगे

*बैंक में भी अब e stamping की व्यवस्था होगी

*आबकारी विभाग में वैट घटाने को लेकर अधिसूचना जारी की गई

*नियोजन विभाग ने उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट और डेवलोपमेन्ट बोर्ड क़ो मंजूरी PPP के प्रोजेक्ट क़ो लेकर बड़ा फैसला लेगा ये बोर्ड इसका अध्यादेश आएगा

* GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर 1 साल बढ़ी

* पंचायती राज विभाग में जिला योजना समिति का कोरम अब 50 प्रतिशत से कम किया गया

* 603 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों और 76 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed