2024-04-27

जब खेतों में धान काटने पहुंचे डीएम आशीष श्रीवास्तव, पीएम फसल बीमा योजना का किया फील्ड निरीक्षण

DM harvests paddy

DM harvests paddy

देहरादून: इन दिनों धान की कटाई जोरों पर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) का फायदा किसानों को देने के लिए फसलों की उपज की नापतोल भी की जा रही है।इसी क्रम में देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव (DM Ashish Shrivastav) खुद खेतों में गए और धान कटाई करवाई। इस दौरान डीएम ने अपने सामने उपज की नापतोल भी करवाई।

देहरादून डीएम कृषि व सांख्यकी विभाग के अफसरों कर्मचारियों के साथ राजस्व ग्राम मेहुवाला माफी पहुंचे। और फसल बीमा योजना का निरीक्षण किया। डीएम ने अपने सामने धान की कटाई करवाई व उसका मापन करवाया। इस दौरान डीएम श्रीवास्तव ने खुद भी धान काटा।


इस दौरान पहले खेत में 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 7.350 किलोग्राम उपज व दूसरे खेत मे 17.355 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। डीएम के सामने ही इस डेटा को पीएम फसल बीमा योजना के एप पर अपलोड किया गया।
उपज के आंकड़ों का उपयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं उत्पादन के अनुमान लगाने हेतु किया जाता है। ताकि किसानों की फसल को मौसम की मार या अन्य तरह के नुकसान पर भरपाई हो सके। देहरादून जिले में 110 राजस्व ग्रामो में फसल कटाई प्रयोग लेखपालों द्वारा किये जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed