2024-03-29

मसूरी: हूटर बजाते हुए निकला शराब कारोबारी का काफिला, स्थानीय व्यापारियों से मारपीट, लोगों में आक्रोश

mussoorie local shopkeepers ruckus as delhi liqour man hoolings and beaten them

रैबार डेस्क : मसूरी में नए साल के मौके पर रईसजादों की दबंगई देखने को मिली। दिल्ली के शराब कारोबारी के निजी सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। यही नहीं, आरोप है कि व्यापारी की दुकान के अंदर घुसकर सामान भी बाहर फेंक दिया गया। इससे भड़के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में सीओ और कोतवाल का घेराव किया। आक्रोशित लोगों ने शराब कारोबारी और उसके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। Delhi based liquor merchant beaten local shopkeepers, local creates ruckus in mussoorie

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात माल रोड पर कुलड़ी के पास दिल्ली के शराब कारोबारी का दस से अधिक वाहनों का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान जोर-जोर से हूटर बजाए जा रहे थे। लंढौर के व्यापारी पंकज अग्रवाल ने गाड़ी में बैठे लोगों से हूटर बजाने से मना किया। आरोप है कि गाड़ी के अंदर बैठे करीब एक दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मी भड़क गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस हूटर बजाने वाली गाड़ियों में बैठे पांच लोगों को हिरासत में लिया है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचे और पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

स्थानीय व्यापारी भरत कुमाईं ने कहा कि पुलिस ने दो जनवरी तक माल रोड पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद माल रोड पर वाहनों को कैसे आने दिया गया? माल रोड पर आम लोगों को नहीं आने दिया गया तो वीआईपी नंबर की गाड़ी को कैसे अनुमति दी?  मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि पुलिस मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मियों और वीआईपी लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है।  कुलड़ी पुलिस चौकी के घेराव के दौरान माल रोड पर जाम लगा गया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed