2024-04-29

खराब रिजल्ट वाले अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगा, कम नंबरों वाले विषय-शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश

dg education seeks clarification on poorr performance of schools

रैबार डेस्क: राज्य के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के खराब परीक्षाफल पर शिक्षा शिक्षा निदेशालय ने सख्ती दिखाई है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने खराब रिजल्ट देने वाले सी.बी.एस.सी. से सम्बद्ध अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा है। डीजी एजुकेशन ने औसत से कम नंबरों वाले विषयों के शिक्षकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्वाई के आदेश भी दिए हैं। निदेशालय का आदेश है कि जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है उनकी पढ़ाई के लिए सम्बंधित अटल उत्कृष्ट विद्यालय गर्मियों की छुट्टियों में भी खुले रहेंगे। dg education seeks explaination from poor performer atal utkrisht schools incbse results

बता दें कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के 10वीं और 12वी के नतीजों में बेहद निऱाशाजनक प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। विद्यालयी शिक्षा परिषद के महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओऱ से जारी आदेश में कहा गया है, कतिपय विद्यालयों का परीक्षाफल अत्यंत न्यून है/संतोषजनक नहीं है। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत अटल उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं, जिनका परीक्षाफल संतोषजनक न होना अत्यंत खेदजनक है। इसलिए जनपद के अन्तर्गत संचालित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के परिषदीय परीक्षाफल की समीक्षा करें तथा जिन विद्यालयों का परीक्षफल 50 प्रतिशत से कम है, उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर महानिदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन विषयाध्यापकों का परीक्षाफल सी.बी.एस.ई. देहरादून रीजन के औसत परीक्षाफल से कम परीक्षाफल वाले विषयाध्यापक के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करना सुनिश्चित करें।

महानिदेशख शिक्षा की ओर से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि जिन छात्र-छात्राओं को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है, तत्काल उक्त परीक्षा हेतु सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को तैयारी हेतु सम्बन्धित अटल उत्कृष्ट विद्यालय ग्रीष्मावकाश में खुले रहेंगे तथा विद्यालय प्रधानाचार्य सहित सम्बन्धित विषयाध्यापक भी विद्यालय में उपस्थित होकर छात्र–छात्राओं से तैयारी सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में प्रत्येक सप्ताह व्यक्तिगत रूप से अनुश्रवण/समीक्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed