2024-04-27

डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती कोरोना पॉजिटिव, बागेश्वर के डीएम, सीडीओ को भी कोरोना संक्रमण

d g health found corona positive

देहरादून: सर्दियां बढ़ने के साथ कोरोना संक्रमण भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ ही अब बड़े अधिकारी तक कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसर भी इससे अछूते नहीं हैं। उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता ( DG Health) उप्रेती कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उधर बागेश्वर के डीएम (Bageshwar DM) औऱ सीडीओ में भी कोरोना संक्रमण (Corona positive) की पुष्टि हुई है।


मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी अधिकारी डीजी हेल्थ कोरोना संक्रमित पाई गई है। वह होम आइसोलेशन में चली गई है। दून अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक उनके स्वासथ्य की निगरानी रख रहे हैं। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि सोमवार को डीजी डा. अमिता उप्रेती ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने एवं कुछ दवाएं लेने की सलाह दी है। विशेषज्ञ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले उनके पति पूर्व निदेशक डॉ. एलएम उप्रेती भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर में आइसोलेशन में हैं।


उधर बागेश्वर जिले में भी जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। प्रभारी सीएमओ डा. वीके सक्सेना ने दोनों अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। सोमवार को ही जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में जिले भर के प्रमुख अधिकारियों की महत्त्वपूर्ण बैठक भी ली थी। स्वास्थ्य विभाग इन अधिकारियों को ट्रेस करके कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी में है।
मंगलवार को 632 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि। जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा 79141 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 71541 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 1307 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed