2024-04-19

उत्तराखंड में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय, धामी सरकार ने तेज किए प्रयास

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेल विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास खेल और आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से सुझाव लिए जाएं और आगे की कार्रवाई की जाए। dhami sarkar preparing to open sports university in uttarakhand

दरअसल उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सरकार ने खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है। हालांकि खेल विश्वविद्यालय कहा बनेगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना सही ढंग से और विशेषज्ञों की राय और सुझाव के अनुसार हो ताकि भविष्य में इसका बड़ा फायदा मिल सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी में स्थित खेल मैदान का भी बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए हल्द्वानी में भी खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संभावनाओं को तलाशा जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है लिहाजा राज्य में युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं इसलिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। साल 2024 में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है जिसमें नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में खेल विश्वविद्यालय बनने से युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा अवसर भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed