2024-05-02

धामी2.0 सरकार का एक साल, CM ने उपलब्धियां गिनाकर मनाया जश्न, 16 घोषणाएं की

रैबार डेस्क:  पुष्कर सिंह धामी2.0 सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। एक साल के कार्यकाल को ‘एक साल नई मिसाल’ के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा संगठन ने हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए हैं। वहीं सरकार का मुख्य कार्यक्रम देहरादून में हुआ, जिसमें सीएम धामी ने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। सीएम धामी ने सूचनाविभाग द्वापा प्रकाशित ‘‘एक साल नई मिसाल’’ पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर ग्राम तरला नागल सहस्त्रधारा मार्ग में 12.45 हेक्टेयर में बनने वाले लगभग 37 करोड़ रूपये की लागत के सिटी फोरेस्ट का शिलान्यास । मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये बहुद्देशीय शिविर का अवलोकन किया। one year of dhami2.0 government cm recountes his acheivements with 16 new promises

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में कई कड़े फैसले लिए हैं। हमने जनता से किए वादों को धरातल पर उतारा है। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हु आकि जनता ने एक ही पार्टी को दोबारा सत्ता दिलाई। ये जनता की जीत थी, इसलिए हम जनता से किए वादों पर अमल करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। एक साल का कार्यकाल मूल्यांकन के लिए बहुत कम होता है लेकिन इस एक साल में सरकार ने कई बड़े कार्य किए हैं।  

सीएम ने गिनाई उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा मसूरी में ‘सशक्त उत्तराखण्ड@25 थीम’ पर आयोजित व्यापक चिंतन और विचार-विमर्श द्वारा क्षेत्रवार राज्य के विकास का ना केवल खाका तैयार किया गया बल्कि इस पर तेजी से काम भी शुरू किया जा चुका है। अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने हों, प्रदेश की महिलाओं के लिये क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था को लागू करना हो, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने की कार्यवाही हो, जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून बनाना हो,नई शिक्षा नीति लागू करना हो,नई खेल नीति लागू करना हो,सख्त नकल विरोधी कानून हो, राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देना हो सरकार ने राज्य के लिए आवश्यक इन कार्यों को इतने कम समय में कर के दिखाया है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है। उत्तराखंड में पहली बार परीक्षाओं में धांधली करने वाले 80 से ज्यादा लोगों को जेल में डाला है

सीएम ने की 16 घोषणाएं

प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को आने जाने के लिए रोडवेज किराए में 50% छूट दी जाएगी।

कक्षा 6 से ही प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करेंगे छात्र।

उत्तराखंड में साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी लाई जाएगी।

राज्य के सभी 13 जनपदों में लैब ऑन व्हील्स ‘‘चलती-फिरती प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी।

हल्द्वानी गौलापार में स्थापित अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम को उच्चीकृत कर अन्तरराष्ट्रीय मानकों का खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार योजना प्रारम्भ की जायेगी। जिसमें स्नातक पास छात्र एवं छात्राओं को आवश्यक रूप से दक्ष बनाया जायेगा।

काश्तकारों को सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री औद्यानिकीकरण योजना प्रारम्भ की जायेगी

250 आबादी वाले गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा।

जिला सेवायोजन एवं कौशल विकास कार्यालय को स्वरोजगार केन्द्र के नोडल कार्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा

दिवालीखाल से गैरसैंण तक की सड़क का चौड़ीकरण होगा।

स्वतंत्रता सेनानी के निधन के बाद पेंशन उनकी पत्नी को दी जाएगी।

उत्तरायणी, फूलदैई, हरेला, ईगास, बूढ़ी दिवाली जैसे लोकपर्वों को व्यापक पहचान दिलाने के लिए समेकित नीति बनाई जाएगी।

श्रमिकों के बच्चों के लिए चलते फिरते स्कूल खोले जाएंगे

पशुपालकों को सहयोग देने के मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन प्रारम्भ किया जाएगा

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उपलब्धता एवं उपयुक्तता के आधार पर 01-01 अमृत सरोवर / झील को पर्यटक स्थल एवं वाटर स्पोर्टस के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed