2024-04-19

धारचुला में 3 दिन के लिए खोला गया अंतरराष्ट्रीय झूला पुल, नेपाल के पेंशनरों को मिली बड़ी राहत

DHARCHILA SWING BRIDGE AT INDIA NEPAL BORDER

DHARCHILA SWING BRIDGE AT INDIA NEPAL BORDER

भारत नेपाल झूला पुल खोला गया। धारचुला में स्थित है अंतरराष्ट्रीय झूला पुल।
नेपाल के पेंशनरों को मिली बड़ी राहत। भारत से पेंशन लेते हैं हजारों नेपाली नागरिक।

पिथौरागढ़: भारत सरकार ने नेपाल (India-Nepal) के पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए धारचुला (Dharchula Swing bridge) स्थित अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को तीन दिन के लिए खोल दिया है। नेपाल और भारत सरकार की सहमति के बाद बुधवार को पुल को खोला गया। इस पुल से नेपाल के नागरिक भारत में पेंशन लेने के लिए आवाजाही कर सकेंगे।


नेपाल के कई नागरिक भारत से पेंशन लेते हैं। खासतौर से गोरखा सैनिक भारतीय सेना का हिस्सा रहे हैं। भारत के अन्य संस्थानों में भी नेपाल के नागरिक सेवाएं दे चुके हैं। वे सभी भारत के बैंकों या पोस्ट ऑफिस से पेंशन लेते हैं। नेपाल से सीमा पर तनातनी और लॉकडाउन की स्थित से उन्हें भारत से पेंशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

इसका समाधान निकालते हुए जिला प्रसासन ने बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को तीन दिन के लिए पुल को खोलने का फैसला लिया है। जिससे भारत औऱ नेपाल के बीच नागरिक अपने जरूरी कार्यों के लिए आवाजाही कर सकें।


जिला प्रशासन के मुताबिक पहले दिन करीब 500 लोगों ने पुल से आवाजाही की। पहले दिन झला पुल सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक खोला गया। गुरुवार और शुक्रवार को भी पुल के खुले रहने से नेपाली नागरिकों को बडी़ राहत मिलेगी जो पेंशन या अन्य जरूरी कार्यों से भारत में आना चाहते हैं। पहले दिन भारत से पेंशन लेने वाले 278 नेपाली नागरिकों ने भारत में प्रवेश किया। भारत की ओर से भी करीब 150 लोगों की आवाजाही हुई। नेपाली नागरिकों की आवाजाही से धारचुला और आसपास के बाजारों में रौनक दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed