2024-05-09

आ सकती है कोरोना से 20 गुना खतरनाक महामारी, डिजीज-X से 5 करोड़ लोगों की मौत की आशंका

disease x pandemic assesed by vaccine experts, more dangerous than covid19

रैबार डेस्क: करीब तीन साल कर दुनियाभर में कहर बरपाने के बाद कोरोना का कातांडव भले ही थम गया है, लेकिन एक और अन्य गंभीर बीमारी की दस्तक की आशंका ने दुनिया को हिला दिया है। दुनिया के दो वैक्सीन एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में डिजीज-X नाम की बीमारी से बड़ी तबाही आ सकती है। अनुमान के मुताबिक यह बीमारी कोरोना से करीब 20 गुना ज्यादा खतरनाक होगी और इससे 5 करोड़ लोगों की जिंदगी को खतरा हो सलकता है। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन भी डिजीज-X के संक्रमण की आशंका जता चुका है।

यूके वैक्सीन टास्क फोर्स की पूर्व चेयरमेन, केट बिंघम और पूर्व पत्रकार व राजनीतिक सलाहकार टिम हेम्स ने मिलकर “दी नेक्स्ट किलर: हाऊ टू स्टॉप दी नेक्स्ट पैंडेमिक बिफोर इट स्टार्ट्स” नाम की एक किताब लिखी है। इसमे कहा गया है कि  धरती पर करोड़ों वायरस घूम रहे हैं, जिनके बारे में अभी कुछ पता नहीं है। किताब के लेखकों ने दावा करते हुए कहा है कि जैसे एक दशक पहले स्पैनिश फ्लू ने कई लोगों की जान ली थी, उसी तरह अगली महामारी 5 करोड़ लोगों की मौत का कारण बन सकती है। इसी किताब में डिज़ीज़-एक्स का जिक्र है।  किताब में दावा किया गया है कि वैज्ञानिकों ने वायरस के 25 परिवारों की पहचान की है, जिनमें से प्रत्येक में सैकड़ों या हजारों अलग-अलग वायरस हैं, जिनमें से कोई भी महामारी पैदा करने के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

किताब में चेतावनी दी गई है कि वायरस जानवरों से मनुष्यों में आ सकते हैं और तेजी से म्यूटेट हो सकते हैं, जैसा कि इबोला, एचआईवी/एड्स और कोविड-19 के मामलों में देखा गया है।

कितनी खतरनाक है डिजीज-X?

कुछ समय पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी अगली महामारी की संभावना के बारे में सचेत किया था, जिसे डिजीज-X का नाम दिया गया था। WHO ने साल 2018 में डज़ीज़-एक्स के बारे में बताया था यानी कोविड-19 महामारी के दुनियाभर में फैलने से एक साल पहले। यानी ईबोला, SARS और ज़िका के साथ WHO की खतरनाक बीमारियों की लिस्ट में डिज़ीज़-एक्स भी शामिल है। WHO के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि डिज़ीज़-एक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खतरनाक महामारी का कारण बन सकता है, जो ऐसे रोगज़नक़ के कारण हो सकता है, जिनके बारे में मौजूदा समय में कोई जानकारी नहीं है। उनकी लिस्ट में शामिल बीमारियां ऐसी हैं, जिनका इलाज इस वक्त हमारे पास नहीं है। कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि डिज़ीज़ एक्स ज़ूनॉटिक होगी, यानी यह जंगली या पालतू जानवरों से शुरू होगी और फिर मनुष्यों को भी संक्रमित करना शुरू कर देगी, जैसा कि ईबोला, एचआईवी/एड्स और कोविड-19 के साथ हुआ।

अगली महामारी कब आएगी इसकी तारीख आज तय नहीं की जा सकती, लेकिन इसका सामना करने के लिए हम पहले से तैयारी शुरू जरूर कर सकते हैं। सभी लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए, यही एक तरीका होगा जो आपको संक्रामक रोगों और इसके कारण होने वाले जोखिमों से बचाने में मददगार हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed