2024-04-29

जिनके नाम से बना है, उन्हीं पंत जी को भूला घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज, DM-विधायक ने जताई नाराजगी

g b pant engineering college forget govind balklabh pant

रैबार डेस्क: शनिवार को भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभपंत जी की 135वीं जयंती मनाई जा रही है। लेकिन इस दौरान पौड़ी के इंजीनियरिंग कॉलेज में ऐसा वाकया हुआ जिससे डीएम औऱ विधायक भी हैरान रह गए। (Ghurdauri engineering college staff absent to pay tribute govind ballabh pant ) दरअसल घुड़दौड़ी स्थित इंजीनियरिंग संस्थान पं. गोविंद बल्लभ पंत के नाम पर है। लेकिन पंत जी की जयंती पर कॉलेज के टीचरों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से ही परहेज कर दिया।

पंत जी की जयंती पर गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग संस्थान घुड़दौड़ी में जिला प्रशासन ने कार्यक्रम रखा था। यहां पंडित पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण होना था। लिहाजा कॉलेज की फैकल्टी और स्टाफ की ज्यादा से ज्यादा मौजूदगी की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन माल्यार्पण कार्यक्रम में बेहद कम टीचर औऱ अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

इस घटना ने डीएम विजय कुमार जोगदंडे और विधायक राजकुमार पोरी को खासा नाराज कर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कॉलेज का नाम पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम से ही रखा गया है और उनकी जयंती पर कॉलेज का स्टाफ मौजूद नहीं है जिस पर उनके द्वारा कॉलेज के निदेशक को निर्देशित किया गया है कि गैर मौजूद रहे सभी लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्रवाही अमल में लाई जाए। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस महान व्यक्ति के नाम पर संस्थान खडा है, उनकी ही जयंती पर कालेज के लोग एकत्र नहीं हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed