2024-04-29

बदली हुई दिखेगी पर्यटन नगरी पौड़ी, DM की सोच व CM की घोषणा से तैयार हुआ पौड़ी के सौंदर्यीकरण का भव्य प्लान

पौड़ी:  पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही पौड़ी नगरी (Pauri) की तस्वीर बदलने वाली है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल पौड़ी (DM Dhiraaj Garbyal) को पर्यटन के नक्शे पर आगे लाने और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अब पौड़ी शहर को नया रूप देने की योजना (Beautification of Pauri) बनाई गई है। सबकुछ ठीक रहा तो पौड़ी में नौनताल और मसूरी से भी सुंदर एक अलग तरह की माल रोड (Mall Road) देखने को मिलेगी।

पिछले साल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी दौरे पर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कई घोषणाएं की थी। डीएम धीराज गर्ब्याल उन घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। पिछले दिनों विकास भवन में हुई बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण का खाका तैयार कर लिया गया है।

इस प्लान के तहत अब पौड़ी शहर एक अलग रूप में नजर आएगा। (Beautification of Pauri ) योजना के मुताबिक शहर में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के साथ साथ सांस्कृतिक विरासत को संजोने का भी काम किया जाएगा। शहर में कंडोलिया पार्क से सर्किटहाउस की ओर जाने वाली सड़क को नई माल रोड के तौर पर विकसित किया जाएगा। डीएम धीराज गर्ब्.याल ने उत्तराखंड रैबार से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री जी की घोषण के अनुरूप पौड़ी के सौंदर्यीकरण का प्लान तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के साथ साथ परंपरा और संस्कृति कोक बी संजोने के प्रयास किए जाएंगे। गर्ब्याल ने बताया कि प्रसल्तावित माल रोड मसूरी और नैनीताल की माल रोड से एकदम अलग और बेहद खूबसूरत होगी।

proposed new mall road in pauri

ये है प्लान

पौड़ी शहर के नए सौंदर्यीकरण प्लान के तहत मुख्य सड़कों के साथ बाजार की सड़कों की चौड़ाई बढाई जाएगी। विभिन्न स्थानों पर लुभावने पर्यटक स्थल तैयार किये जाएंगे। सड़कों के किनारे टाइल्स‚ रेलिंग‚ साइन बोर्ड़‚ भित्ती चित्र के साथ ही छोटे–छोटे पार्क व शोभा स्थली बनाए जाने प्रस्तावित हैं।

beautification plan for pauri

सड़कों के किनारे खास जगह पर स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए अलग स्थान तय होंगे। शहर को झूलते तारों स निजात मिलेगी। सभी तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा।

पर्यटकों के बैठने के लिए जगह जगह पर विश्राम स्थल होंगे। हिमालय की खूबसूरती निहारने के लिए व्यू प्वाइंट्स बनाए जाएंगे।

माल रोड से लौटेगी रौनक

पौड़ी से हिमालय का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। सर्किट हाउस, कंडोलिया आदि जगहों से एक साथ हिमालय की 9 चोटियों के अद्भुत दर्शन होते हैं। इसलिए पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कंडोलिया से सर्किट हाउस के बीच माल रोड बनाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस माल रोड की घोषणा की थी, जिसे साकार करने की दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं।

open theater in kandoliya park

योजना के तहत कमिश्नर आवास व कार्यालय से लगी सड़क पर स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यहां से हिमालय के दीदार करने के लिए सड़क किनारे झूलती बिजली की तारों को भूमिगत किया जाना है।

open restaurant in kandoliya park

इसके अलावा सड़क किनारे की दीवार को आकर्षक बनाने के लिए वहां पर गढ़वाल की संस्कृति की छाप समेटे भित्ती चित्रों (wall murals) को उकेरा जाएगा।

सड़कों के किनारे कीचड़ औख धूल की समस्या से निजात दिलाने के लिए टाइल्स लगाई जाएंगी।

सड़क किनारे बैठने के लिए विश्राम स्थल व रैलिंग का निर्माण भी किया जाएगा।  हिमालय दर्शन के लिए जगह जगह व्यू प्वाइंट बनाए जाएंगे।

कंडोलिया से बाजार को जाने वाले तिराहे पर सड़कों को चौड़ी करने के साथ ही यहां पर शाम के समय स्ट्रीट फूड़ के शौकीनों के लिए फूड़ प्लाजा तैयार किया जाएगा।

डीएम आवास से सर्किट हाउस की ओर जाने वाली सड़क को भी चौड़ा करते हुए यहां पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

प्रस्तावित माल रोड के किनारे जॉगिंग व साइक्लिंग कोरिडोर बनाया जाएगा।

नए रूप में नजर आ रहा कंडोलिया पार्क

देवदार के घने जंगलों के बीच स्थित कंडोलिया हर किसी के लिए सैर सपाटे की पसंदीदा जगह रही है। कबी यह पार्क बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए पसंदीदा जगह थी, लेकिन समय के साथ साथ यहां चीजें बदलती गई। अब डीएम गर्ब्याल ने फिर से कंडोलिया पार्क को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया। कोरोना काल में भी पार्क क सौंदर्यीकरण का काम चलता रहा। सबकुछ ठूक रहा तो अक्टूबर तक कंडोलिया का भव्य पार्क बनकतर तैयार हो जाएगा। डीएम धीराज गर्ब्.ल के मुताबिक कडोलिया पार्क ऐसा पार्क होगा जहां हर उम्र के लोग अपना वक्त बिताने या मनोरंजन के लिए आ सकते हैं।

रिनोवेशन के बाद तैयार हो रहे कंडोलिया पार्क में हर उम्र के लोगों के लिए किछ न कुछ जरूरी है। पार्क के संपर्क मार्गों पर नक्काशी से बने पत्थर बिछाए जा रहे हैं।

पार्क में मनोरंजन के लिए एक ओपन एंफी थिएटर होगा, जिसमें नाटक, संगीत आदि प्रस्तुतियां हो सकेंगी।

पार्क के भीतर फिटनेस फ्रीक युवाओं के लिए ओपन जिम भी बनाया जा रहा है।

पार्क में घने देवदार की छांव व ठंडी हवा के बीच योग और ध्यान का अलग ही आनद मिलेगा। इसके लिए योगा एंड मेडिटेशन पार्क भी बनाया जा रहा है।

इस पार्क की खासियत इसका ओपन रेस्टोरेंट होगा। यह रेस्टोरेंट पहाड़ी शैली में बनाया जा रहा है। पार्क के अंदर बैठने के लिए पहाड़ी शैली में छोटे-छोटे हट भी बनाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed