2024-04-18

टिहरी झील में बोटिंग करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास, बोले गढ़वाली लोग बहुत अच्छे

kumar vishwas in tehri lake

टिहरी: नए साल पर छुट्टियां बिताने लोग अळग अळग पर्यटक स्थलों पर जाते हैं। मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) ने नए साल से पहले अपनी छुट्टिया बिताने के लिए उत्तराखंड की वादियों को चुना। कुमार विश्वास अपने निजी दौरे पर उत्तराखंड आए थे। उन्होंने प्रकृति के बीच नए साल का जश्न मनाया। पहले कुमार विश्वास ऋषिकेश में गंगा तट पर पहुंचे और उसके बाद विश्वप्रसिद्ध टिहरी झील (Tehri Lake) में बोटिंग करने गए।


कुमार विश्वास को टिहरी झील में बोटिंग करने देख स्थानीय लोग उत्साहित हुए। कुमार विश्वास अपने साथियों के साथ टिहरी झील के किनारे गोरण गांव में बनी हट्स में ठहरे। इस दौरान कुमार ने झील में बोटिंग का लुत्फ उठायाऔऱ टिहरी के दिलकश नजारों का आनंद लिया। बोट चलाते हुए कुमार विश्वास ने कविता की पंक्तियां भी गुनगुनाई।


इस मौके पर कुमार विश्वास ने कहा कि टिहरी झील बेहद शानदार है। अगर सरकार सुनियोजित तरीके से पर्यटन विकास पर ध्यान दे तो ये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में से एक हो सकता है। कुमार विश्वास ने रकार से अपील की कि टिहरी झील को बढ़ावा देने के लिए सरकार को स्थानीय लोगों को आगे लाना चाहिए और उनको सुविधाएं देनी चाहिए।

कवि विस्वास के मुताबिक गढ़वाली लोग बहुत अच्छे स्वभाव के होते हैं। टिहरी झील के आसपास जिसने भी पर्यटन से रोजगार अपनाने के प्रयास किए हैं, हमें उनका सहयोग करना चाहिए, उन गावों में जाकर रुकना चाहिए। इसके बाद डॉ. विश्वास डोबरा चांठी पुल और फ्लोटिंग हट्स देखने भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed