2024-04-26

उत्तराखंड में जारी रहेगा शिक्षकों का शीतकालीन अवकाश, सर्दी की छुट्टी खत्म करने का आदेश रद्द

Order on winter vacation

देहरादून: शिक्षा विभाग से एक बड़ी अपडेट है। उत्तराखंड में शिक्षकों (uttarakhand teachers) का शीतकालीन अवकाश (winter vacation) जारी रहेगा। शीत अवकाश खत्म करने सम्बंधित पूर्व के आदेश को सरकार ने वापस ले लिया है।

शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक शासन ने 24 दिसंबर को जारी आदेश को रद्द करने का फैसला लिया है। यानी अब 12वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश पहले की तरह मिलेगा। आदेश के मुताबिक 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कोर्स पूरा कराने के लिए अलग से दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे।

बीते 24 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार 10वीं व 12वीं कक्षाओं के शिक्षण कार्य जारी रखने के उद्देश्य से राज्य के सरकारी व अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को समाप्त कर दिया गया था। इस पर कई शिक्षक संगठनों ने अपना विरोध जताया था। विरोध के बाद सरकार को अपना ये फैसला वापस लेना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed