2024-04-30

इस वजह से निर्वाचन आयोग ने गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने के दिए निर्देश

रैबार डेस्क:  भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए 6 राज्यों के गृह सचिव को हटा दिया है। इसमें उत्तराखंड समेत गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव शामिल हैं। उत्तराखंड में गृह सचिव शैलेश बगोली हैं उन्हें अब आय़ोग के निर्देश के बाद फौरन हटाया जाएगा। बगोली मुख्यमंत्री के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

दरअसल निर्वाचन आय़ोग चाहता है कि चुनाव के दौरान गृह विभाग की जिम्मेदारी और अधिक मजबूत हो। खासतौर से सुरक्षा व्यवस्था बनाने में। इसके लिए चुनाव में समान अवसर सुनिष्चित किया जाना जरूरी है। इसलिए चुनाव आय़ोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक(DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के गृह सचिव दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शैलेश बगोगी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सचिव पद पर भी कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश में भी आईएएस संजय प्रसाद गृह सचिव का कार्यभार संभालने के साथ मुख्यमंत्री योगी के एसीएस हैं। मुख्यमंत्री का सचिव या प्रमुख सचिव किसी भी आम चुनाव में ऐसे पद पर नहीं रह सकता जो चुनाव प्रक्रिया से सीधे जुड़ा हो ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गृह सचिव को बदलने के आदेश जारी किए। ऐसे में उन गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं जो दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।    

उधर उत्तराखंड में शासन स्तर पर नए गृह सचिव के चयन को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने गृह सचिव बदलने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान राज्य स्तर पर एक पैनल गठित किया जाता है जो नामों का सुझाव देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed