2024-04-29

एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ बनने का सुनहरा मौका, UKPSC ने पीसीएस के 189 पदों पर निकाली भर्ती

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के युवाओं के पास अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस के 189 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती एसडीएएम, डीएसपी, एआरटीओ, एफओ, डीईओ, जैसे पदों के लिए है। अभ्यर्थी तीन अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

 लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2024 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल है। परीक्षा शुल्क भी 03 अप्रैल तक जमा कराया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन

भर्ती की जानकारी और आवेदन  के लिए यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं। होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 21 वर्ष से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। सबसे ज्यादा 58 पद उप शिक्षा अधिकारी के हैं जबकि राज्य कर अधिकारी के 53 पदों पर भर्ती निकली है। एसडीएम के 9 पद हैं।

सभी पदों के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। लेकिन उप शिक्षा अधिकारी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी है। परिवीक्षा अधिकारी के लिए समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए सीने का माप 78.8 सेमी होना चाहिए। आरक्षिक कैटेगरी के लोगों के लिए 76.5 सीने की माप तय की गई है। सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 167.7से.मी. होनी चाहिए जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी होनी चाहिए। आऱक्षित वर्ग और पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों को ऊंचाई में छूट लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed