2024-03-29

गर्व है कि राजनीति की काली सुरंग से पाक साफ निकला: पूर्व CM त्रिवेंद्र

रैबार डेस्क: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कहा है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे चार साल में राजनीति की काली सुरंग से पाक साफ होकर निकले हैं। गुरुवार को बालावाला में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस दौरान उन्हें बिना वजह पद से हटाए जाने की पीड़ा भी उनके हाव भाव व भाषण में दिखी। त्रिवेंद्र ने डोईवाला क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि मैं आपका हूं और आपके बीच में ही रहूंगा ।मैंने पूरी इमानदारी से 4 साल प्रदेश के विकास के लिए काम किया और करता रहूंगा। मुझे गर्व है कि 4 साल में राजनीति की काली सुरंग से भी बेदाग होकर निकला हूं। इस बात का गर्व प्रदेश के लोगों और कार्यकर्ताओं को होना चाहिए।त्रिवेंद्र ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में वह कभी कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे , जिससे अपनी मां -बहन -भाइयों के सामने आंख मिलाने में मुझे दिक्कत हो । आपका भाई , बेटा , विधायक त्रिवेंद्र को कितनी भी तकलीफ हो लेकिन आप के हितों की रक्षा के लिए सदैव आगे खड़ा मिलेगा ।

इस दौरान त्रिवेंद्र ने 4 साल में किए गए प्रमुख कार्यों का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि घास लेने जंगल में जाने वाली हमारी माताएं -बहने पेड़ से गिरकर जिंदगी भर चारपाई पर पड़े रहने को मजबूर हो जाती हैं , जंगली जानवरों का शिकार होती रही है इसका दर्द स्वयं उनके परिवार ने झेला। किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि उनके कल्याण के लिए भी कोई योजना हो सकती है। समाज को चलाने में मां -बहनों और युवाओं का बराबर का योगदान है पहले राज्य में 18000 महिला समूह थे जो बढ़कर अब 32000 से ज्यादा हो गए हैं । महिला समूह को मजबूती प्रदान करने मैं उनकी सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किया । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वावलंबन के लिए 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया गया । कह सकते हैं कि उन्होंने महिलाओं और युवाओं के हितों को देखते हुए कई योजनायें लागू की। इसका सीधा लाभ प्रदेश और सभी वर्गों को मिलेगा

बाद में एक निजी चैनल से बात करते हुए त्रिवेंद्र ने कहा कि उन्हें क्यों पद से हटाया गया इसका जवाब उनके पास भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed