2024-04-28

आ गया आदेश, 15 अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, 14 अप्रैल तक परीक्षाफल घोषित करने के निर्देश

New session from 15 april

रैबार डेस्क: उत्तराखंड (Uttarakhand Schools) में 6 ने 9 तक कि कक्षाओं के लिए 15 अप्रैल (Educational session from 15 April) से नया शौक्षिक सत्र शुरू होगा। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं।

पिछले वर्ष कोरोना की दस्तक के बाद स्कूलों में पढ़ाई लंबे समय तक बाधित रही थी। स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही थी। धीरे धीरे स्कूल खुले लेकिन परीक्षायें करवाना, परीक्षाफल घोषित करना तथा समय से नया शौक्षिक सत्र शुरू करवाना विभाग के लिए बड़ी चुनौती थी।

इस पर संदेह दूर करते हुए शिक्षा सचिव ने 15 अप्रैल से 6से 9वीं कक्षा तक नया सत्र शुरू करने के आदेश दिए हैं। सभी सरकारी व अशासकीय (सहायता प्राप्त) स्कूलों में 15 अप्रैल से वर्ष 2021-22 का सत्र शुरू होगा इसके अलावा 14 अप्रैल तक गृह परीक्षाएं संम्पन कराने और परीक्षाफल जारी करने के भी निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं। पहले विभाग ने 22 मई तक गृह परीक्षाएं करवाने तथा गर्मियों की छूट्टीयों से पूर्व रिजल्ट घोषित करने को कहा था।

फीस को लेकर भी शिक्षा विभाग ने भ्रम दूर किया है। सभी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि वह केवल ट्यूशन फीस ही लेंगे। लेकिन भौतिक रूप से सत्र शुरू होने पर पहले की तरह फीस देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed