2024-04-30

4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों परिजनों का CM आवास कूच, प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया

family men of Police personals arrested for protesting of 4600 grade pay

रैबार डेस्क:  4600 ग्रेड पे की मांग पर अब तक शासनादेश जारी न होने से नाराज पुलिसकर्मियों के परिजनों ने आज फिर से आंदोलन शुरू किया। प्रदर्शकारियों ने सचिवालय कूच किया, वहां जाने से रोका गया तो प्रदर्शनकारी सीएम आवास की तरफ कूच कर गए। जहां बैरिकेटिंग (family men of Police personals arrested for protesting of 4600 grade pay) लगाकर उन्हें रोक लिया गया। प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस जवानों को 4600 ग्रेड की पे की मांग को लेकर पहले पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पार्क पर प्रदर्श किया। उसके बाद मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच किया। जिन्हें हाथीबड़कला पर बैरिकेटिंग लवगाकर रोक लिया गया। गुस्साए प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग के पास धरने पर बैठ गए। अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान पुलिस व पुलिसकर्मियों के परिजनों के बीच हाथापाई हुई।

पुलिसकर्मियों के परिजन 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। सीएम पुष्कर धामी ने 21 अक्टूबर को 4600 ग्रेड पे दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इसका शसनादेश जारी नही हो पाया। इसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजन गुस्से में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed