2024-04-29

CM से साढ़े 6 घन्टे की मैराथन मीटिंग के बाद नरम पड़े हरक के तेवर, धाकड़ धामी को दिया आशीर्वाद

Narak singh meets cm dhami

रैबार डेस्क: शुक्रवार को इस्तीफे के ड्रामा रचने के 24 घंटे बाद हरक सिंह रावत ने (harak singh rawat blesses cm dhami after his demand fulfilled) अपनी चुप्पी तोड़ी। शनिवार देर रात मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी से हरक सिंह की करीब साढ़े 6 घंटे मुलाकात हुई। इसके बाद हरक सिंह ने मीडिया को बयान दिया कि उनकी सरकार से कोई नाराजगी नहीं है। वो केवल मेडिकल कॉलेज को लेकर नाराज थे जिसको अब सुलझा लिया गया है।

शुक्रवार रात इस्तीफे की धमकी के बाद हरक सिंह अचानक गायब हो गए थे। शनिवार को दिनभर उन्हें ढूंढने मनाने की कोशिशें होती रही। शाम 7 बजे के करीब हरक सिंह सीएम धामी से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। डिनर भी साथ हुआ। इस दौरान सीएम ने हरक सिंह की बात मानते हुए कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ की राशि शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया।

करीब 6.5 घंटे की मैराथन बैठक के बाद हरक सिंह मीडिया से रू बरू हुए और कहा कि अब सरकार से उनका कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। हरक ने कहा कि मेरी नाराजगी मेडिकल कॉलेज को लेकर थी, जनहित के मुद्दों पर थी। अब यह मुद्दा सुलझा लिया गया है। सरकार ने जरूरी आश्वासन दिया है।
हरक सिंह ने कहा कि धामी मेरे छोटे भाई हैं। ऊर्जा से भरपूर हैं। मेरी सिद्धबली बाबा और धारी मां से कामना है कि हम धामी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे। मेरा पूरा आशीर्वाद भी उनके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed